Dead body of newborn Nicham : सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोग यह देखकर रह गए दंग, बुलानी पड़ी मौके पर पुलिस
Dead body of newborn Nicham: IBC 24
नीमच: शहर के रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर सड़क किनारे एक नवजात का शव मिला है। सुबह टहल रहे लोगों ने शव देखा। इसके बाद उन्होंने बघाना पुलिस को सूचना दी। काफी देर तक पुलिस ने मौका-मुआयना किया। आसपास के कैमरे खंगाले। माजरा जानने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने शुरुआती जानकारी में बताया कि नवजात बालिक का जन्म 3 से 4 दिन पहले हुआ था। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे उसे फैंका होगा। हालांकि जांच रिपोर्ट में पता चलेगा कि बालिका को जिंदा फैंका था या मरने के बाद। शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की पैनल ने किया। इधर बघाना पुलिस ने मर्ग कायम कर महिला की तलाश शुरु कर दी है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी अनुसार बघाना थाना क्षेत्र के गांव लेवड़ा मार्ग पर पंजाबी तड़का ढाबे से 100 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे एक नवजात बालिका का शव लावारिस अवस्था में पडा मिला। सुबह करीब 7 बजे जॉगिंग कर रहे लोगों शव को देखा। नवजात का शव एक थैले के ऊपर कपड़े में लिपटा पड़ा था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। डायल 100 से नवजात के शव को अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर की पैनल ने शव परीक्षण किया।
जांच रिपोर्ट में होगा खुलासा
Dead body of newborn Nicham किसी नवजात का शव मिलने की सूचना मिली थी। 3 डॉक्टरों की पैनल ने शव परिक्षण किया है। जिसमें एक शिशु रोग विशेषज्ञ भी शामिल है। मृत्यु के समय का खुलासा जांच रिपोर्ट आने पर पता चलेगा। महेंद्र पाटील, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल, नीमच। परिजनों की तलाश जारी- नवजात शिशु को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस अस्पताल पहुंचाया। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। जिन परिजन ने बच्ची को फैंका, उनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
Dead body of newborn Nicham डायल 100 बालिका के शव को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। इधर पुलिस की अन्य टीम ने सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। रेलवे स्टेशन से राज पैलेस तथा लेवड़ा गांव के मार्ग पर लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। हालांकि पुलिस को एक कैमरे में एक संदिग्ध महिला दिखी है। जिसकी तलाश जारी है।

Facebook



