Murder Of Railway Employee : गुमशुदा रेलवे कर्मचारी का झाड़ियों में मिला शव, ड्यूटी के बाद जा रहा था घर फिर ट्रेन पटरी पर हुआ ये कांड

गुमशुदा रेलवे कर्मचारी का झाड़ियों में मिला शव, ड्यूटी के बाद...Murder Of Railway Employee: Dead body of missing railway employee found..

Murder Of Railway Employee : गुमशुदा रेलवे कर्मचारी का झाड़ियों में मिला शव, ड्यूटी के बाद जा रहा था घर फिर ट्रेन पटरी पर हुआ ये कांड

Murder Of Railway Employee: Image Source-symbolic

Modified Date: January 30, 2025 / 09:15 am IST
Published Date: January 30, 2025 9:09 am IST

मंदसौर : Murder Of Railway Employee जिले के दलोदा से नीमच के जावद तक डेली ट्रेन से सफर करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शव 3 दिन बाद रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में मिला। यह शव जावद के पास स्थित दुदरसी गांव के नजदीकी रेलवे ट्रैक से मिला है। मृतक की पहचान नंदराम डांगी के रूप में हुई है, जो जावद शासकीय छात्रावास में जलवाहक के पद पर कार्यरत था। बताया गया कि सोमवार को ड्यूटी खत्म होने के बाद नंदराम डांगी नयागांव रेलवे स्टेशन से अपने घर दलोदा के लिए निकला था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। इसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, और मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे ढूंढने की कोशिश की।

Read More : Herd Of Elephants In Katni : अचानक गांव में घुसा जंगली हाथियों का झुंड, ग्रामीणों ने खदेड़ने अपनाई ये गजब की तरकीब

Murder Of Railway Employee मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस को सूचित किया गया और शव को रेलवे ट्रैक के पास से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जो आज 30 जनवरी को होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

 ⁠


लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।