NEET PG: नीट पीजी काउंसलिंग की तारीख में तीसरी बार हुआ बदलाव, यहां देखें पूरा शेड्यूल

NEET PG: NEET PG counseling date changed for the third time, see complete schedule here

  •  
  • Publish Date - October 4, 2022 / 01:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

NEET (UG)-2023 exam postponed

NEET PG 2022 counseling date changed for the third time: भोपाल: मप्र के मेडिकल कॉलेजों के पीजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए नीट पीजी स्टेट लेवल काउसंलिंग का नया टाइम टेबल जारी कर दिया है। नए जारी हुए टाइम टेबल के मुताबिक 4 अक्टूबर को रजिस्टर्ड कैंडिडेट की मेरिट लिस्ट जारी होगी, जिसमे अभ्यर्थी 5 अक्टूबर से चॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग कर सकेंगे। यह प्रोसेस 9 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इसके साथ ही 13 अक्टूबर को सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी होगी । जिसमे चयनित स्टूडेंट्स 14 से 18 अक्टूबर तक अलॉट हुई सीट पर एडमिशन ले सकेंगे

यह भी पढ़े: रिलायंस की अनुषंगी का सैनमिना के साथ संयुक्त उद्यम सौदा संपन्न

NEET PG 2022 counseling date changed for the third time: साथ ही इसी बीच 14 से 20 अक्टूबर का समय कैंडिडेट्स को अपनी पसंद अपग्रेड करने के लिए दिया जा रहा है। यदि कोई अभ्यर्थी एडमिशन लेने के बाद भी सीट छोड़ना चाहता है तो वह अलॉट हुई सीट पर इस बीच एडमिशन कैंसिल करा सकता है । पहले चरण में सीट लीविंग बॉन्ड लागू नहीं होगा. बता दें कि यह तीसरी बार है जब स्टेट लेवल कॉउंसलिंग के लिए टाइम टेबल जारी किया गया है।