Nephew Shot Uncle
अभिषेक सिंह सेंगर, छतरपुर:
Nephew Shot Uncle: छतरपुर के नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अचट्ट में एक भांजे ने जमीनी विवाद के चलते अपने मामा को ही गोली मार दी। इस घटना के चलते 65 वर्षीय बच्ची चढ़ार के सीने में गोली लग गई और उसे गंभीर हालत में छतरपुर के जिला अस्पताल मैं भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
Nephew Shot Uncle: इधर नौगांव पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास की धारा मे FIR दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जब इसकी तफ्तीश की गई तो पता चला कि इनका आपसी पारिवारिक जमीन ही विवाद चल रहा था और पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका है और कल खेत से ट्रैक्टर निकालते समय फिर से विवाद हो गया जिसके चलते पीड़ित के भांजे ने उस पर फायरिंग कर दी।