आज से शराब दुकानों के नए टेंडर होंगे जारी, होम बार लाइसेंस मिलेंगे, दुकान पर देशी-विदेशी मदिरा साथ मिलेगी
नए वित्त वर्ष 2022-23 शुरू होते कई आबकारी नियमों में बदलाव किए गए हैं। सरकार ने शराब दुकानों के लिए नए टेंडर देने के निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत राज्य में आज शराब दुकानों के नए टेंडर जारी होंगे।
New tenders for liquor shops : भोपाल, मध्यप्रदेश। नए वित्त वर्ष 2022-23 शुरू होते कई आबकारी नियमों में बदलाव किए गए हैं। सरकार ने शराब दुकानों के लिए नए टेंडर देने के निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत राज्य में आज शराब दुकानों के नए टेंडर जारी होंगे।
पढ़ें- मुर्दाघर में तब्दील हुई यूक्रेन की राजधानी कीव.. सड़कों पर बिछी लाशें’
नियमों में बदलाव के बाद अब होम बार लाइसेंस भी मिलेंगे। एक ही दुकान पर देशी-विदेशी शराब मिल सकेंगी। माफिया पर लगाम लगाने के साथ शराब की खपत बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
पढ़ें- कांग्रेस पार्षद की गोली मारकर हत्या, नेता का भाई और सुपारी लेकर हत्या करने वाला शख्स गिरफ्तार

Facebook



