ग्रामीण स्वच्छता का नेक्स्ट लेवल शुरू, राजधानी के 178 गांवों में जल्द दी जाएगी ये सुविधा

Next level of rural sanitation started, this facility will be given soon in 178 villages of the capital

ग्रामीण स्वच्छता का नेक्स्ट लेवल शुरू, राजधानी के 178 गांवों में जल्द दी जाएगी ये सुविधा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: October 25, 2022 12:57 pm IST

Farmers will get free organic fertilizer : भोपाल- ; मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्रामीण स्वच्छता का नेक्स्ट लेवल हुआ शुरू। इस स्वच्छता का नेक्स्ट लेवल के तहत गांव के घरों के गीले कचरे से जैविक खाद बनाकर खेती में इस्तेमाल करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। जिसके लिए भोपाल जिला पंचायत के जिले में 28 क्लस्टर बनाएं गए है। इसके साथ ही भोपाल के 178 गांव में कंपोस्ट यूनिट जल्द शुरू होने जा रहा है। इस कंपोस्ट यूनिट की वजह से किसानों को फ्री में जैविक खाद मिलेगी । इस कंपोस्ट यूनिट के संचालन का जिम्मा गांव के महिला स्व सहायता समूह को सौपा गया है। भोपाल के ग्रामीण इलाकों में प्रतिदिन 4 टन कचरा निकलता है। जिसमें 3 टन गीला कचरा होता है। ग्रामीण स्वच्छता में भोपाल नंबर वन बना रहे इसलिए सरकार इस अनोखी पहल की शुरुआत करने जा रही है।

यह भी पढ़े: अमेरिका में धूमधाम से मनाई गई दिवाली, बाइडन ने किया सबसे बड़े दीपावली समारोह का आयोजन

 ⁠

लेखक के बारे में