निशंक मामला.. हत्या या आत्महत्या? मौत से 6 मिनट पहले सर्च किया था ये विवादित पोस्ट, IBC24 का बड़ा खुलासा
Nishank case: निशंक मामला.. हत्या या आत्महत्या? मौत से 6 मिनट पहले सर्च किया था ये विवादित पोस्ट, IBC24 का बड़ा खुलासा
Nishank case: भोपाल। राजधानी का बी-टेक का छात्र निशांक राठौर की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सायबर सेल की रिपोर्ट के मुताबिक निशांक के मोबाइल पर किसी दूसरे या तीसरे शख्स की प्रजेंस नहीं मिली है। निशांक की मौत हत्या नहीं सुसाइड ही है। जिस विवादित धार्मिक पोस्ट को लेकर बवाल मचा और सुसाइड से हत्या की दिशा बदली। वह पोस्ट भी मौत के कुछ मिनट पहले निशांक के मोबाइल में ही सर्च की गई। इससे पहले इस तरह की पोस्ट न कभी सर्च की गई और न ही पोस्ट से जुड़ा कुछ मिला है।
ये भी पढ़ें- बराबर मत मिलने पर लॉटरी से हुआ भाग्य का फैसला, वन मंत्री के बेटे बने जिला पंचायत उपाध्यक्ष
डेटा हुआ रिकवर
Nishank case: इस संदेह के चलते कि कभी निशांक ने इस तरह की पोस्ट की हों, या किसी ने भेजी हों। लिहाजा, डिलीट हुआ डेटा भी रिकवर कर लिया गया है। जिसमें भी विवादित पोस्ट को लेकर कुछ नहीं मिला। पुलिस ने अपनी तफ्तीश में यह पहले दिन ही क्लीयर कर दिया था कि घटनास्थल के आसपास भी किसी की प्रजेंस नहीं मिली।
ये भी पढ़ें- जीत को लेकर बीजेपी में जश्न का माहौल, दिग्विजय सिंह पर लगाए बदसलूकी करने के आरोप
सुसाइड की वजह लोन
Nishank case: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या नहीं सुसाइड की पुष्टि हुई थी। अब सायबर सेल की रिपोर्ट ने इस मामले से पर्दा उठा दिया कि निशांक की मौत सुसाइड है। सुसाइड की वजह कर्ज है, जो करीब 12 से 15 लोगों से लिया गया। इनमें कई लोन एप्लीकेशन भी हैं। जिनमें कुछ एप्लीकेशन स्लाईस, धानी, एम-पॉकेट बिट्कॉइन, क्रिप्टो-करैंसी जैसी एप्लीकेशन के नाम सामने आए हैं। एसआईटी का दावा है कि पुलिस शनिवार या रविवार को निशांक की मौत हत्या नहीं सुसाइड है, पूरे साक्ष्यों के साथ प्रेस कॉफ्रेंस कर पर्दाफाश कर देगी।

Facebook



