13 से 15 नवंबर तक हबीबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर नहीं आएगी कोई भी ट्रेन, जानें वजह

इस मौके पर पीएम मोदी वर्ल्ड क्लास हबीबगंज रेलवे स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

13 से 15 नवंबर तक हबीबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर नहीं आएगी कोई भी ट्रेन, जानें वजह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: November 12, 2021 10:14 am IST

भोपाल। बिसरा मुंडा जयंती और जनजाति गौरव दिवस के मौके पर पीएम मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी वर्ल्ड क्लास हबीबगंज रेलवे स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसे ध्यान में रखते हुए हबीबगंज रेलवे स्टेशन में व्यवस्था बदली है।

ये भी पढ़ें :राजधानी के बजरंगबली इंटरप्राइजेस पर सेंट्रल GST का छापा, 8 सदस्यीय टीम कर रही है दस्तावेजों की जांच

रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा कारणों के चलते कई ट्रेनों के प्लेटफार्म बदले हैं। वहीं 13 से 15 नवंबर तक प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर कोई भी ट्रेनें नहीं आएंगी। बता दें कि पीएम मोदी 15 नवंबर को रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे।

 ⁠

ये भी पढ़ें : एक बयान…सौ फसाद ! बीजेपी नेता के बयान पर विवाद…

देखें पीएम मोदी का शेड्यूल

15 नवंबर को बिसरा मुंडा की जयंती के मौके पर मध्यप्रदेश में जनजाति गौरव दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर PM मोदी जंबूरी मैदान में महा सम्मेलन में शामिल होंगे। पीएम दोपहर 12:35 पर भोपाल पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकाप्टर से जंबूरी मैदान से BU परिसर पहुंचेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी दोपहर 1:10 से 2:25 तक महा सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

ये भी पढ़ें : जीरम…8 साल, कई सवाल | आयोग जिंदा है… जांच जारी है…

इसके बाद 3:10 बजे पर हबीबगंज रेलवे स्टेशन के लोकार्पण स्थल पर पहुंचेंगे। वहीं राजा भोज विमानतल से शाम 4:20 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें : नक्सलियों ने जनअदालत लगा कर युवक को उतारा मौत के घाट, मामले पर एसपी ने कही ये बात


लेखक के बारे में