BMO समेत 7 कर्मचारियों को नोटिस जारी, कार्य में लापरवाही बरतने पर CHMO ने की कार्रवाई
Notice issued to BMO : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्वास्थ्य विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सीएमएचओ भोपाल अचानक निरीक्षण करने
Bastar Lok Sabha Election 2024
हरप्रीत कौर की रिपोर्ट…
भोपाल : Notice issued to BMO : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्वास्थ्य विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सीएमएचओ भोपाल अचानक निरीक्षण करने बैरसिया पहुंचे। यहां उन्होंने स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने एवं हितग्राहीमूलक सेवाओं की प्रदायगी में विलंब के कारण मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी विकासखंड बैरसिया को नोटिस दिया गया है। सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण, जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के भुगतान में विलंब करने के कारण सीएमएचओ ने बीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की है।
इन पर की गई कार्यवाही
Notice issued to BMO : डॉ पुष्पा गुरु, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी विकासखंड बैरसिया – कारण बताओ नोटिस,
मनोज मेहर, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक बैरसिया -नोटिस एवं एक सप्ताह की वेतन कटोत्री,
दीप्ति दुबे, ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर, बैरसिया – नोटिस एवं एक सप्ताह की वेतन कटोत्री,
वंदना विश्वकर्मा , कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर मजीदगढ़ -नोटिस एवं एक सप्ताह की वेतन कटोत्री,
अनामिका मसीह, ए एन एम आयुष्मान आरोग्य मंदिर , मजीदगढ़ – नोटिस एवं एक सप्ताह की वेतन कटोत्री
गुड्डी देवी, ए एन एम आयुष्मान आरोग्य मंदिर , नायसमंद-वेतन कटोत्री एवं सेवा समाप्ति नोटिस
कोमल सोनी, कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर आयुष्मान आरोग्य मंदिर, हर्राखेडा- कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित के संबंध में नोटिस।

Facebook



