Publish Date - December 30, 2023 / 09:16 PM IST,
Updated On - December 30, 2023 / 09:16 PM IST
Ministers Meet CM Vishnudeo Sai
Ministers Meet CM Vishnudeo Sai: रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते शुक्रवार को सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। विभागों के आबंटन के बाद मंत्रिगणों ने आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाक़ात की। सीएम ने सभी मंत्रीगणों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करने मनोयोग से जुट जाएं।
सीएम साय ने कहा, कि प्रदेश की जनता के विश्वास पर हम खरा उतरेंगे। सुशासन का सूर्योदय वाक्य को मिलकर चरितार्थ करेंगे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, ओपी चौधरी, लखन लाल देवांगन, श्याम बिहारी जयसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े, टंकराम वर्मा उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, वाणिज्य कर, आबकारी, परिवहन एवं अन्य विभाग जो किसी मंत्री को आवंटित न हो ऐसे विभाग दिए गए हैं।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव को लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधाई कार्य एवं नगरीय प्रशासन।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी।
बृजमोहन अग्रवाल, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति।
राम विचार नेताम को आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण।
मंत्री दयाल दास बघेल को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण।
मंत्री केदार कश्यप को वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन कौशल विकास एवं सहकारिता।
मंत्री लखन लाल देवांगन को वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम।
श्याम बिहारी जायसवाल को मंत्री लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा 20 सूत्रीय कार्यक्रम।
मंत्री ओपी चौधरी वित्त, वाणिज्य कर, आवास एवं पर्यावरण योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी।
लक्ष्मी राजवाड़े महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण।
टंकराम वर्मा को खेलकूद एवं युवा कल्याण राजस्व एवं आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।