अब ट्रेनों में दिखेगी भोपाल के धरोहर की झलक, लोकल आर्ट वर्क प्रमोट करने उठाया गया ये बड़ा कदम

Now a glimpse of Bhopal's heritage will be seen in trains, this big step was taken to promote local art work

अब ट्रेनों में दिखेगी भोपाल के धरोहर की झलक, लोकल आर्ट वर्क प्रमोट करने उठाया गया ये बड़ा कदम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: August 2, 2022 7:29 pm IST

Now a glimpse of Bhopal’s heritage will be seen in trains: भोपाल : मध्यप्रदेश हमेशा अपनी ख़ूबसूरती और खाने के स्वाद के लिए जाना जाता है.। यहाँ जब भी कोई घूमने के लिए आता है तो यह की ख़ूबसूरती और हरयाली में खो जाता है। मध्यप्रदेश में हमेशा पर्यटक को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है। इसी वजह से मध्यप्रदेश में हर साल हज़ारो की तादात में लोग घूमने के लिए आते है। इसी चीज़ को देखते हुए अब रेल प्रशासन और मध्यप्रदेश टूरिज्म ने बड़ा फैसला लिया है। देश में आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है । जिसको देखते हुए , मध्यप्रदेश की धरोहर की झलक लोगों तक पहुंचने के लिए खास जगहों कि पेंटिंग ट्रेंस में बनाई जाएगी।

यह भी पढ़े; यहां बगावत के मूड में एक और कांग्रेस विधायक, छोड़ सकते हैं पार्टी, साथ-साथ कई नेता दे सकते हैं इस्तीफा

ट्रेनों के कोचों पर डिस्प्ले होगी भोपाल की ख़ूबसूरती

Now a glimpse of Bhopal’s heritage will be seen in trains: आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अब प्रदेश की विरासत की झलक लोगो तक पहुंचने के लिए रेलवे ने लोकल फॉर वोकल योजना के तहत लोकल आर्ट वर्क को प्रमोट करने का निर्णय लिया है। इन आर्ट्स को भोपाल एक्सप्रेस सहित 5 और पश्चिम-मध्य रेलवे जोन की 11 ट्रेनों पर पहले चरण में यह काम शुरू किया जा रहा है। इन ट्रेनों में भोपाल की ताजुल मसाजिद, बड़ा तालाब से लेकर सांची के स्तूप, खजुराहो की मूर्तियों का आर्ट व अन्य शहरों की सांस्कृतिक और ऐतिसाहिक विरासतें, बिल्डिंग आदि की झलक ट्रेन के कोचों पर डिस्प्ले करने और प्रमोट करने के लिए आर्ट वर्क और पेंटिंग आदि का सहारा लिया जाएगा।

 ⁠


लेखक के बारे में