Now if you want to work, then you have to fill the affidavit

Affidavit is compulsary for collage faculty: अब काम करना है तो भरना पड़ेगा शपथ पत्र, कॉलेज फैकल्टी के लिए प्रशासन ने जारी किया नया नियम

Now if you want to work, then you have to fill the affidavit, the administration has made a new rule for the college faculty

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : October 14, 2022/1:05 pm IST

college faculty has to sign affidavit letter; भोपाल:मध्यप्रदेश में लगातार चल रहे नर्सिंग कॉलेजों में फर्जीवाडे़ को लेकर अब प्रशासन सख्त हो गया है। जिसको लेकर अब प्रशासन ने एक नया नियम बनाया है जिसके तहत अब कॉलेज की फैकल्टी से शपत पत्र भरवाया जाएगा। जिसके बाद ही फैकल्टी कॉलेज में काम करने के लिए योग होगा। इस शपथ पत्र को प्रदेश के सारे कॉलेज के फैकल्टी से भरना अनिवार्य किया गया है। यह शपथ पत्र चिकित्सा शिक्षा संचालनालय फैकल्टी से भरवायेगा। इसके साथ ही पत्र में जानकारी देना भी अनिवार्य होगा। बता दें कि कॉलेज में जो फैकल्टी काम करने वाले है। या जो काम कर रहे है उन्हें इस शपत पत्र के जरिये अपनी जानकारी भरनी होगी। जैसे कि नाम और किस कॉलेज में बतौर फैकल्टी दर्ज है ये बताना जरूरी है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े: बड़ा हादसा! खनन के दौरान गिरी पहाड़ की चट्टान, 2 की मौत और 7 मजदूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

फर्जीवाडे़ को रोकने के लिए प्रशासन का बड़ा कदम

college faculty has to sign affidavit letter; इसके साथ ही मध्य प्रदेश में नर्सिंग काउंसिल में भी पंजीयन अनिवार्य किया गया है। इस पंजीयन के जरिये पोर्टल पर पंजीयन नंबर डलते ही फैकल्टी या फिर स्टाफ की पूरी जानकारी आसानी से सामने आ जाएगी। नर्सिंग कॉलेजों में चल रहे फर्जीवाडे़ को रोकने के लिए प्रशासन ने ये कदम उठाया है। बता दें कि अभी तक मप्र हाईकोर्ट ने प्रदेश के 93 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द की है। इसमें भोपाल और इंदौर के नर्सिंग कॉलेज भी शामिल हैं।