Penalty For Chain Pulling : अब चलती ट्रेन में बिना वजह चेन पुलिंग करना पड़ेगा महंगा.. भरना पड़ेगा इतना जुर्माना, भोपाल रेल मंडल ने लिया फैसला
Penalty For Chain Pulling : अब चलती ट्रेन में बिना वजह चेन पुलिंग करना पड़ेगा महंगा.. भरना पड़ेगा इतना जुर्माना, भोपाल रेल मंडल ने लिया फैसला | Latest Bhopal News
Penalty For Chain Pulling | Source : IBC24 Photo
भोपाल। Penalty For Chain Pulling : चलती ट्रेन में चेन पुलिंग करना अब आपको काफी महंगा पड़ सकता है। दरअसल भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों में लगातार चेन पुलिंग के चलते ट्रेनों के लेट होने के मामले बढ़े है जिसके बाद फैसला लिया गया है कि अब बिना वजह चेन पुलिंग करने वालो से न सिर्फ एक हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा बल्कि उनसे डिटेंशन यानी रेल रोकने का प्रति मिनिट 8000 रुपये की दर से भी जुर्माना वसूला जाएगा।
भोपाल रेल मंडल 06 दिसम्बर से इसके लिए अभियान भी शुरू करने जा रहा है। हालांकि दो मामलों में ही चलती ट्रेन में चेन पुलिंग की अनुमति है जिसमें 10 साल से कम उम्र के बच्चे के या 60 साल उम्र से अधिक के बुजुर्ग ट्रेन में सवार होने से रह गए हो, अब इसके अलावा किसी और वजह को चेन पुलिंग की अनुमति नही दी जाएगी।

Facebook



