इस मांग को लेकर NSUI ने किया आंदोलन, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम, कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को दी ये चेतावनी
NSUI did agitation in Khandwa : एनएसयूआई के कार्यकर्ता बीते कुछ दिनों से स्थानीय एसएन कॉलेज के सामने धरने पर बैठे हुए हैं।
NSUI did agitation in Khandwa
NSUI did agitation in Khandwa : खंडवा। मध्यप्रदेश के जिला खंडवा में सिटी बस चलाने की मांग को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता बीते कुछ दिनों से स्थानीय एसएन कॉलेज के सामने धरने पर बैठे हुए हैं। टेंट लगाकर धरना दे रहे कार्यकर्ता सोमवार को अचानक सड़क पर आ गए और चक्का जाम करने की कोशिश करने लगे। जिसकी सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चक्का जाम करने के लिए सड़क पर लेटे कार्यकर्ताओं को समझाइश देकर उन्हें रास्ते से हटाया। इसके बाद सभी कार्यकर्ता वापस टेंट में बैठकर धरना देने लगे।
NSUI did agitation in Khandwa : नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौर भी धरना स्थल पहुंचे। राठौर ने बताया कि शहर के युवा बीते कई दिनों से सिटी बस चलाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन आज दिनांक तक इनसे कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति बात करने नहीं आया। शहर में जब सिटी बस चलेगी तो इसका फायदा बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं तथा सभी लोगों को मिलेगा। लेकिन शायद यहां के जनप्रतिनिधि नहीं चाहते कि शहर में सिटी बस चले। आज जब यह युवा आंदोलन के तहत चक्का जाम करने लगे तो पुलिस ने इन्हे रोड से हटा दिया।

Facebook



