इस मांग को लेकर NSUI ने किया आंदोलन, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम, कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को दी ये चेतावनी

NSUI did agitation in Khandwa : एनएसयूआई के कार्यकर्ता बीते कुछ दिनों से स्थानीय एसएन कॉलेज के सामने धरने पर बैठे हुए हैं।

इस मांग को लेकर NSUI ने किया आंदोलन, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम, कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को दी ये चेतावनी

NSUI did agitation in Khandwa

Modified Date: July 24, 2023 / 07:44 pm IST
Published Date: July 24, 2023 7:44 pm IST

NSUI did agitation in Khandwa : खंडवा। मध्यप्रदेश के जिला खंडवा में सिटी बस चलाने की मांग को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता बीते कुछ दिनों से स्थानीय एसएन कॉलेज के सामने धरने पर बैठे हुए हैं। टेंट लगाकर धरना दे रहे कार्यकर्ता सोमवार को अचानक सड़क पर आ गए और चक्का जाम करने की कोशिश करने लगे। जिसकी सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चक्का जाम करने के लिए सड़क पर लेटे कार्यकर्ताओं को समझाइश देकर उन्हें रास्ते से हटाया। इसके बाद सभी कार्यकर्ता वापस टेंट में बैठकर धरना देने लगे।

read more : क्या सच में सीमा हैदर को बुलंदशहर से ट्रांसफर हुआ था फंड? सचिन के करीबी ने किया बड़ा खुलासा 

NSUI did agitation in Khandwa : नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौर भी धरना स्थल पहुंचे। राठौर ने बताया कि शहर के युवा बीते कई दिनों से सिटी बस चलाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन आज दिनांक तक इनसे कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति बात करने नहीं आया। शहर में जब सिटी बस चलेगी तो इसका फायदा बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं तथा सभी लोगों को मिलेगा। लेकिन शायद यहां के जनप्रतिनिधि नहीं चाहते कि शहर में सिटी बस चले। आज जब यह युवा आंदोलन के तहत चक्का जाम करने लगे तो पुलिस ने इन्हे रोड से हटा दिया।

 ⁠

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years