क्या सच में सीमा हैदर को बुलंदशहर से ट्रांसफर हुआ था फंड? सचिन के करीबी ने किया बड़ा खुलासा

Funds were transferred to Seema Haider from Bulandshahr?: सीमा हैदर को बुलंदशहर से पैसा ट्रांसफर किए जाने की बात भी सामने आ रही है।

  •  
  • Publish Date - July 24, 2023 / 07:25 PM IST,
    Updated On - July 24, 2023 / 07:25 PM IST

 नई दिल्ली: पाकिस्तान से भागकर चार बच्चों के दूसरी तरफ सीमा भारत में ही रहने की जिद पर अड़ी हुई हैं। सीमा हैदर का कहना हैं कि भले ही मौत आ जाएं लेकिन वह अब पाकिस्तान कभी नहीं लौटेगी। वह सचिन से प्यार करती हैं और जाँच एजेंसिया उसे जहाँ भी रखना चाहे वह रहने के लिए तैयार हैं। सीमा हैदर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सचिन मीणा के फुफेरे भाई पर सीमा हैदर के आधार कार्ड में हेरफेर करने का खुलासा हुआ है। इससे पहले रविवार को बुलंदशहर के अहमदगढ़ क्षेत्र से एटीएस ने जनसेवा केंद्र चलाने वाले दो भाइयों को पूछताछ के लिए उठाने की चर्चा भी फैली थी।

read more :Anuppur News: छात्रा को गलत इशारे कर बुलाना पड़ा भारी, मां ने लगाई मनचलों की क्लास, वीडियो वायरल 

हालांकि स्थानीय पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की थी। सोमवार को अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गंगा बास निवासी संतोष ने खुद को सचिन मीणा का फूफा बताते हुए बताया कि रविवार को नोएडा से जांच टीम सचिन मीणा को अपने साथ लेकर आई थी और अहमदगढ़ में जनसेवा केंद्र चलाने वाले दो सगे भाइयों को अपने साथ ले गई। सचिन मीणा की बुआ कमलेश ने भी पुलिस टीम के आने दो युवकों को अपने साथ ले जाने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि सीमा हैदर की भारत में एंट्री के लिए इसी जनसेवा केंद्र संचालक द्वारा उसके आधार कार्ड में हेराफेरी की गई।

read more :भोपाल दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, BJP प्रदेश कार्यालय की बैठक में होंगे शामिल 

क्या सच में सीमा हैदर को ट्रांसफर हुआ था फंड?

सीमा हैदर को बुलंदशहर से पैसा ट्रांसफर किए जाने की बात भी सामने आ रही है। आरोप है कि सचिन ने अपने फुफेरे भाई के माध्यम से अहमदगढ़ के जनसेवा केंद्र से सीमा हैदर के आधार कार्ड में छेड़डाड़ कराने के साथ कुछ फंड भी जनसेवा केंद्र से सीमा हैदर के मोबाइल पर ट्रांसफर कराया था। सूत्रों की मानें तो जांच टीम ने सचिन के फुफेरे भाई से पूछताछ के बाद जनसेवा केंद्र पर छापामार कर दोनों सगे भाइयों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि पुलिस अभी इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें