Politics on ABVP Membership Campaign : ABVP के इस कार्यक्रम को डीईओ ने बताया रचनात्मक, फूटा कांग्रेस और NSUI का गुस्सा, कर दिया ये बड़ा ऐलान
Politics on ABVP Membership Campaign | ABVP के इस कार्यक्रम को डीईओ ने बताया रचनात्मक, NSUI responded to ABVP's membership campaign
Army officers' girlfriends raped in Indore
भोपालः Politics on ABVP Membership Campaign अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपना कुनबा बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश में सदस्यता अभियान चला रहा है। हर दिन अलग-अलग इलाकों और संस्थानों में जाकर विद्यार्थियों को अपने साथ जुड़ने के लिए कह रही है, लेकिन अब ये सदस्यता अभियान सियासत की भेंट चढ़ती हुई नजर आ रही है। आगर के जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी एक आदेश में ABVP के इस कार्यक्रम को ‘रचनात्मक कार्यक्रम’ बता दिया गया, जिसके बाद अब कांग्रेस और एनएसयूआई का गुस्सा फूट पड़ा है। NSUI प्रदेशभर में BJP सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी कर रही है।
Politics on ABVP Membership Campaign दरअसल, आगर मालवा के जिला शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में ABVP के सदस्यता अभियान को ‘रचनात्मक कार्यक्रम’ बताया गया है। इसे लेकर अब एनएसयूआई मोर्चा खोलने की तैयारी कर रही है। NSUI का दावा है कि कलेक्टर, शिक्षा अधिकारी सहित जिले के तमाम बड़े अधिकारी भाजपा और आरएसएस के दबाव में काम कर रहे हैं।
Read More : Sexy Hot Video: इस हॉट हसीना ने तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें! वीडियो देख यूजर्स हो गए पानी-पानी…
कांग्रेस के प्रवक्ता अमित शर्मा ने आरोप लगाया है कि ABVP को गुंडई करने की छूट मिली है। उज्जैन के सब्बरवाल हत्याकांड हम भूले नहीं हैं। हालांकि बीजेपी ने इस पर पलटवार किया है और प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा है कि कांग्रेस को स्कूलों में रचनात्मक कार्य करने किसने रोका है? कांग्रेस तुष्टिकरण से बाहर निकले।

Facebook


