ola-uber taxi: ओला-उबर समेत प्राइवेट टैक्सी सर्विस पर नकेल कसने जा रही सरकार, एग्रीगेटर पॉलिसी होगी लागू, नहीं वसूल पाएंगे ज्यादा किराया

ola-uber taxi: ओला-उबर समेत प्राइवेट टैक्सी सर्विस पर नकेल कसने जा रही सरकार, एग्रीगेटर पॉलिसी होगी लागू, नहीं बसूल पाएंगे ज्यादा किराया

ola-uber taxi: ओला-उबर समेत प्राइवेट टैक्सी सर्विस पर नकेल कसने जा रही सरकार, एग्रीगेटर पॉलिसी होगी लागू, नहीं वसूल पाएंगे ज्यादा किराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: October 18, 2022 5:04 pm IST

ola-uber taxi: भोपाल। मध्य प्रदेश परिवहन विभाग ओला-उबर समेत प्राइवेट टैक्सी सर्विस के किराए और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं पर नजर रखने के लिए जल्द ही एग्रीगेटर पॉलिसी लागू करेगा। इसका फाइनल ड्रॉफ्ट तैयार कर राज्य सरकार की सहमति के लिए भेजा जा चुका है। मंजूरी के बाद उस पर आम लोगों के सुझाव लिए जाएंगे। अच्छे सुझावों को प्राथमिकता से पॉलिसी में शामिल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- online delivery of marijuana: अब घर बैठे मिलेगा गांजा, ये ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी करने जा रही शुरूआत, जल्द शुरू होगी अनोखी सर्विस

ola-uber taxi: हाल ही में कर्नाटक में ओला-उबर द्वारा यात्रियों से ज्यादा किराया वसूली के मामले सामने आने के बाद, वहां की सरकार ने उन्हें पूरी तरह वेन कर दिया है। इसके बाद प्रदेश का परिवहन विभाग भी टैक्सी पर नियंत्रण के लिए पॉलिसी लाने की तैयारी करने लगा है। ट्रांसपोर्ट विभाग ने विभागीय अधिकारियों से एग्रीगेटर पॉलिसी और टैक्सी पर नियंत्रण के लिए प्रस्ताव मंगाए हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें- Taliban punishment: दलित भाईयों को मिली तालीबानी सजा, मुंडवाया सिर फिर पहनाई चप्पलों की माला, जानें क्या है पूरा मामला

ola-uber taxi: एग्रीगेट पॉलिसी के लिए मांगे गए प्रस्तावों के आधार पर ड्रॉफ्ट में सुधार कर आम लोगों के सुझाव मंगाए जाएंगे। जो अच्छे सुझाव होंगे, उन्हें पॉलिसी में शामिल कर लिया जाएगा। पॉलिसी में किराए के अलावा सबसे बड़ा मुद्दा यात्रियों की सुरक्षा का है। इसी को देखते हुए पैनिक बटन, व्हीकल लोकेशन एंड ट्रैकिंग डिवाइस आदि लगाई जाने लगी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...