अब नरसिंहपुर के करेली में रुकेगी ओवरनाइट एक्सप्रेस, रेलवे बोर्ड ने मंजूर की करेली में स्टॉपेज की मांग

अब नरसिंहपुर के करेली में रुकेगी ओवरनाइट एक्सप्रेस ! Overnight Express will stop at Kareli in Narsinghpur

अब नरसिंहपुर के करेली में रुकेगी ओवरनाइट एक्सप्रेस, रेलवे बोर्ड ने मंजूर की करेली में स्टॉपेज की मांग
Modified Date: March 11, 2023 / 10:21 am IST
Published Date: March 11, 2023 10:21 am IST

जबलपुर। Overnight Express will stop at Kareli in Narsinghpur यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने नरसिंहपुर के करेली में ओवरनाइट एक्सप्रेस को स्टॉपेज के लिए मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही कई छोटे स्टेशनों को भी ट्रेनों का स्टॉपेज मिला है।

Read More: BJP सांसद की बिगड़ी तबीयत, आनन फानन में अस्पताल में भर्ती 

Overnight Express will stop at Kareli in Narsinghpur बता दें कि रोजाना जबलपुर से इंदौर के बीच ओवरनाइट एक्सप्रेस चलती है, लेकिन छोटे स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रुकती थी। अब छोटे स्टेशनों पर भी ओवरनाइट एक्सप्रेस का स्टॉपेज होगा। जानकारी के अनुसार सोहागपुर में जबलपुर-दिल्ली श्रीधाम एक्सप्रेस रुकेंगी। जोबा, गजरा बेहरा स्टेशन पर जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी का स्टॉपेज होगा। उचेहरा, झुकेही स्टेशनों पर भी चित्रकूट एक्सप्रेस रुकेगी। वहीं जैतवार स्टेशन पर काशी एक्सप्रेस का स्टॉपेज मिलेगा।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।