चूड़ी वाले की पिटाई पर सियासी बयानबाजी, BJP के निशाने पर आए औवैसी, कांग्रेस ने शासन-प्रशासन पर बोला हमला

इंदौर में चूडी वाले की पिटाई मामले को लेकर एमपी में सियासी बयानबाजी जारी है...बीजेपी और कांग्रेस पहले ही आमने-सामने थे..

चूड़ी वाले की पिटाई पर सियासी बयानबाजी, BJP के निशाने पर आए औवैसी, कांग्रेस ने शासन-प्रशासन पर बोला हमला

indore beating case

Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: August 24, 2021 11:51 pm IST

इंदौर। indore beating case : इंदौर में चूडी वाले की पिटाई मामले को लेकर एमपी में सियासी बयानबाजी जारी है…बीजेपी और कांग्रेस पहले ही आमने-सामने थे..इस मामले में अब असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री हो गई है…औवेसी ने ट्वीट कर चूड़ीवाले को पीटने को गोडसे की हिंदूवादी सोच का नतीजा बताया..जिसे लेकर बीजेपी नेता ओवैसी को जमकर घेर रहे हैं..गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ओवैसी को इस मामले में दखल ना देने की नसीहत दी…तो मंत्री सारंग ने ओवैसी को छोटा और तुच्छ नेता बताया.. हालांकि कांग्रेस पूरे मामले को लेकर गृह मंत्री और पुलिस पर निशाना साध रही है..।

read more: भारत 2036, 2040 ओलंपिक की मेजबानी का इच्छुक: थॉमस बाक

indore beating case  : रविवार को इंदौर के बाणगंगा में कुछ युवकों ने चूड़ी बेचने वाले एक युवक की जमकर पिटाई की…..मारने वाले युवकों का आरोप है कि चूड़ी बेचने वाला युवक नाम बदलकर रह रहा था….उसका असली नाम तस्लीम था लेकिन ये सभी को अपना नाम गोलू बताता था….पूछताछ में इसके पास दो आईडेंटी कॉर्ड भी मिले थे….वीडियो के वायरल होने के बाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी के ट्वीट ने प्रदेश की राजनीति को गर्मा दिया है…उन्होंने ट्वीट किया है कि इंदौर में चूड़ी बेचने वाले तसलीम को एक उग्रवादी भीड़ ने बेरहमी से पीटा। अब पुलिस ने तसलीम के खिलाफ ही एफआईआर कर ली है। तसलीम का जुर्म सिर्फ इतना ही है कि वो मुसलमान होने के बावजूद चुपचाप लिंच नहीं हुआ.. उसको मारने वाले अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं। मध्यप्रदेश में एक ट्वीट के जरिए ओवैसी की सियासी एंट्री के बाद बीजेपी की पूरी टीम उन्हें जवाब देने मैदान में आ गई..।

 ⁠

read more: अफगानिस्तान को अराजक हाल में छोड़कर अमेरिकी वापसी की पुतिन ने आलोचना की

पुलिस ने अभी तक इस मामले में पिटाई करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और तस्लीम पर पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया है…. वीडियो वायरल होने के बाद उसी दिन शाम को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के लोगों ने थाने का घेराव किया और नारेबाजी की….इस मामले में भी पुलिस 25 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है…इस मामले में अब हिंदू संगठन भी कूद गए हैं…मंगलवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने रीगल चौराहे पर प्रदर्शन किया ….. दूसरी तरफ बीजेपी के हमलों का अब कांग्रेस की तरफ से भी जोरदार तरीके से जवाब दिया गया,…।

read more: कर्मचारी पेंशन योजना: उच्चतम न्यायालय ने उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ याचिकाएं बड़ी पीठ को भेजी

पहले उज्जैन फिर इंदौर लगातार ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जिनसे आशंका जताई जाने लगी है कि क्या ये प्रदेश के माहौल को खराब करने की कोशिश है…..जाहिर तौर पर इस वक्त जरुरत अतिरिक्त सावधानी बरतने की है ताकि प्रदेश को किसी की नजर न लगे..।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com