Panchayat elections in MP, 9 candidates withdrew their names, symbols distributed

मध्यप्रदेश : पंचायत चुनाव का दंगल, 9 उम्मीवारों ने वापस लिया नाम, बांटे गए चुनाव चिन्ह

61 लोगों ने नामांकन दाखिल किये थे जिसमें से नाम वापसी के आखिरी दिन 9 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए...

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : December 24, 2021/9:59 am IST

भोपाल। जिला पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के नाम वापिसी के आखिर दिन कई प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए। शहर के सात वार्डों के 61 लोगों ने नामांकन दाखिल किये थे जिसमें से नाम वापसी के आखिरी दिन 9 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए, अब केवल 52 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।

जिन्हें चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं इस बार चुनाव चिन्ह में तीर कमान, छाता, बिजली का बल्ब, अंगूठी जैसे चिन्ह बांटे गए हैं। सबसे ज्यादा उम्मीदवार वार्ड-9 में है, यहां से 13 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। वहीं दस वार्डों में से तीन वार्डों 2,8 और 10 में ओबीसी आरक्षण की वजह से चुनाव होल्ड किये गये है। केवल 7 वार्डों में चुनाव होने है।

यह भी पढ़ें:  IAS अफसर को मारने महिला जिला पंचायत सदस्य ने उठाई सैंडिल, जातिगत प्रताड़ना का लगाया आरोप

तैयारियां जारी

पंचायत चुनाव को लेकर तैयारिया जारी है। 28, 29, 30 दिसंबर को होगा मतदान दलों का प्रशिक्षण होगा। मास्टर ट्रेनर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रशिक्षण देंगे। पहले चरण का मतदान 6 जनवरी को होगा।

यह भी पढ़ें:  बीरगांव में पिता-बेटी बने पार्षद, अलग-अलग वार्ड से दोनों जीते चुनाव

त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव मामला
जबलपुर में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों और प्रशासन की बैठक आज अहम बैठक होगी। उम्मीदवारों को जिला निर्वाचन, आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी देंगे। बता दें कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह बांटे जा चुके है।

यह भी पढ़ें:  कोरोना को लेकर सीएम शिवराज ने ली समीक्षा बैठक, अफसरों को दिए कई अहम निर्देश

 
Flowers