Pandit Dhirendra Shastri: ‘हर स्त्री होती है मां का रूप..हमेशा नारी का सम्मान करें’, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दी नवरात्रि की बधाई, कही ये बात
Pandit Dhirendra Shastri: 'हर स्त्री होती है मां का रूप..हमेशा नारी का सम्मान करें', पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दी नवरात्रि की बधाई, कही ये बात
Gwalior News | Photo Credit: IBC24 File Photo
- नवरात्रि का पर्व 22 सितंबर से 10 दिनों तक धूमधाम से मनाया जाएगा
- बागेश्वर धाम सरकार का संदेश – नारी का सम्मान हर दिन जरूरी
- बेटियों को दुर्गा और काली की तरह सशक्त बनाने पर ज़ोर
खजुराहो: Pandit Dhirendra Shastri कल से नवरात्र का पावन पर्व शुरू हो रहा है। जो पूरे दस दिनों तक चलेंगी। कल से हर मंदिरों में माता की गूंज सुनाई देगी। इसी मौके पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र महाराज ने नवरात्र की बधाई दी है।
Pandit Dhirendra Shastri इस दौरान उन्होंने कहा कि हर स्त्री होती है मां का रूप केवल नवरात्रि में ही नहीं हमेशा नारी का सम्मान करें। नवरात्रि के पर्व की बधाई देते हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र महाराज ने कहा कि आप सभी से हमारा अनुरोध है कि सभी केवल नवरात्रि में ही नहीं बल्कि हमेशा नारी सम्मान नारी का सम्मान करें और अपनी बेटियों को दुर्गा और काली की तरह बनाए। ताकि लव जिहाद से बेटी अपने स्वयं की रक्षा कर सके।

Facebook



