GST Bachat Utsav: PM मोदी ने कहा अब घूमना फिरना भी होगा सस्ता, होटल किराए में कम हुई GST, MSME को होगा फायदा

GST Bachat Utsav:

  •  
  • Publish Date - September 21, 2025 / 06:27 PM IST,
    Updated On - September 21, 2025 / 06:27 PM IST

GST Bachat Utsav:

HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
  • देश के हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगी : मोदी 
  • हमें वो सामान खरीदना चाहिए जो मेड इन इंडिया हो : PM Modi

नईदिल्ली: GST Bachat Utsav, आज देश की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा ​कि अब आपके लिए घूमना-फिरना सस्ता हो जाएगा क्योंकि ज्यादातर होटलों पर से GST कम कर दिया गया है… हम नागरिक देवो भव के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं। GST सुधारों में इसकी साफ झलक दिखाई दे रही है… यह बजत उत्सव है। विकसित भारत के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हमें आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलना होगा… जो हम देश में बना सकते हैं, वह हमें देश में ही बनाना चाहिए। GST की दर कम होने से हमारे MSME को बहुत फायदा होगा…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्रि कल से शुरू हो रहा है, आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं। नवरात्रि के पहले दिन से, देश आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। कल, नवरात्रि के पहले दिन, 22 सितंबर को सूर्योदय के साथ ही अगली पीढ़ी के GST सुधार लागू हो जाएंगे… यह GST बचत उत्सव आपकी बचत को बढ़ाएगा और आप अपनी मनचाही चीज़ें ज़्यादा आसानी से खरीद पाएंगे। इस बचत उत्सव से देश के गरीब, मध्यम वर्ग, युवा, किसान, महिलाएं, दुकानदार, व्यापारी, सभी को बहुत लाभ होगा…”

GST Bachat Utsav: देश के हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगी : मोदी

मोदी ने कहा, “देश के हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगी। मैं देश के कोटि-कोटि परिवारजनों को इस बजत उत्सव की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं… ये कारोबार को और आसान बनाएंगे और निवेश को और आकर्षक बनाएंगे… जब साल 2017 में भारत ने GST सुधारों की ओर कदम बढ़ाया तो एक नया इतिहास रचने की शुरूआत हुई थी। दशकों तक देश की जनता अलग-अलग टैक्स के जाल में उलझी हुई थी… हमारे देश में दर्जनों टैक्स थे… उस वक्त बहुत सी रुकावटे थीं… टैक्स और टोल के जंजाल की वजह से लाखों कंपनियों और देशवासियों को अलग-अलग टैक्स के जाल की वजह से कई परेशानियां होती थी…”

मोदी ने कहा, “…जब आपने 2014 में हमें अवसर दिया, तो हमने जनहित और राष्ट्रहित में GST को अपनी प्राथमिकता बनाया… सबको साथ लेकर, आज़ाद भारत का सबसे बड़ा कर सुधार लागू किया गया। केंद्र और राज्य के प्रयासों का ही परिणाम था कि देश दर्जनों करों के जाल से मुक्त हुआ… एक राष्ट्र, एक कर का सपना साकार हुआ… सुधार एक सतत प्रक्रिया है। जब समय बदलता है, जब देश की ज़रूरतें बदलती हैं, तो अगली पीढ़ी के सुधार भी उतने ही महत्वपूर्ण हो जाते हैं… इसीलिए ये नए GST सुधार लागू किए जा रहे हैं… अब केवल 5% और 18% के स्लैब होंगे, यानी रोज़मर्रा की चीज़ें सस्ती हो जाएंगी…”

हमें वो सामान खरीदना चाहिए जो मेड इन इंडिया हो : PM Modi

प्रधानमंत्री ने कहा, “देश की स्वतंत्रता को जैसे स्वदेशी के मंत्र से ताकत मिली वैसे ही देश की समृद्धी को भी स्वदेशी के मंत्र से ही ताकत मिलेगी। आज जाने-अनजाने में कई विदेशी चीजें हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन गई हैं, जिनका हमें पता भी नहीं है… हमें इनसे मुक्ति पानी होगी। हमें वो सामान खरीदना चाहिए जो मेड इन इंडिया हो, जिसमें हमारे लोगों की मेहनत और पसीना लगा हो, हमें हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना होगा। गर्व से कहो कि ये स्वदेशी है, मैं स्वदेशी खरीदता हूं, मैं स्वदेशी सामान बेचता हूं, ये हर भारतीय का स्वभाव बनना चाहिए, ऐसा होने पर ही भारत विकसित होगा।”

मोदी ने कहा, “मेरा सभी राज्य सरकारों से भी आग्रह है कि आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी के इस अभियान के साथ अपने राज्यों में उत्पादन से जुड़ें और निवेश के लिए माहौल बनाएं… भारत का हर राज्य विकसित होगा जिससे भारत विकसित होगा। इसी भावना के साथ मैं एक बार फिर इस बजत उत्सव की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देते हुए अपनी बात समाप्त करता हूं। आप सभी को एक बार फिर नवरात्रि और बजत उत्सव की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”

GST Bachat Utsav: पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

– नवरात्रि शक्ति का पर्व, आत्मनिर्भर भारत की होगी शुरुआत
– जीएसटी बचत उत्सव होगा शुरू, आप अब पसंदीदा चीजें आसानी से खरीद सकेंगे
– हर वर्ग के लिए बचत उत्सव का फायदा होगा
– मोदी ने GST रिफॉर्म्स को बताया नेक्स्ट जेन जीएसटी
– 2017 से पहले अलग-अलग टैक्स देने होते थे- मोदी
– GST के बाद यह आसान हो गया- मोदी
– टैक्स-टोल के जंजाल के कारण पहले जटिलताएं थी- मोदी
– GST केंद्र और राज्यों के प्रयासों का नतीजा था, देश टैक्सों के जाल से मुक्त हुआ- मोदी
– रिफॉर्म निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, इसी प्रक्रिया में ये नए रिफॉर्म लागू हो रहे हैं- मोदी
– अब दो ही स्लैब रहेंगे, 5 और 18 फीसद- मोदी
– इससे रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो जाएंगी- मोदी
– बहुत सारी दैनिक उपयोग की चीजें टैक्स फ्री हैं या केवल 5 परसेंट टैक्स के दायरे में रहेंगी- मोदी
– 99 परसेंट दैनिक उपयोग की चीजें अब 5 परसेंट के दायरे में हैं- मोदी
– पिछले 11 सालों में 25 करोड़ लोगों ने गरीबी को हराया है- मोदी
– 25 करोड़ लोगों का नया मिडिल क्लास समूह तैयार हुआ है- मोदी
– न्यू मिडिल क्लास के लिए एक तरफ GST कम की है, दूसरी तरफ इनकम टैक्स 12 लाख तक नहीं- मोदी
– GST की कटौती से सेलर्स भी उत्साहित हैं- मोदी
– हम नागरिक देवो भवः के मंत्र के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं- मोदी
– GST रिफॉर्म में यह साफ झलक दिख रही है- मोदी
– GST और Income Tax में छूट को जोड़ें तो यह बचत उत्सव बन गया है- मोदी
– MSME को बड़ा फायदा है, उनकी बिक्री बढ़ेगी और टैक्स भी कम हुआ- मोदी
– जो हम देश में बना सकते हैं, वह देश में ही बनाना चाहिए- मोदी
– जब हमारी अर्थव्यवस्था सर्वोच्च थी तब MSME का योगदान सर्वाधिक था- मोदी
– भारत में बने सामानों की गुणवत्ता बहुत अच्छी होती थी- मोदी
– हमारे उत्पादों की गुणवत्ता दुनियाभर में मानी जाती है- मोदी
– स्वदेशी के मंत्र से जैसे आजादी को ताकत मिली, अब समृद्धि को भी इससे ताकत मिलेगी- मोदी
– हमे हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना है- मोदी
– गर्व से कहो, मैं स्वदेशी खरीदता हूं, स्वदेशी बेचता हूं- मोदी
– राज्य सरकारों से आग्रह है, आत्मनिर्भर भारत के इस अभियान के साथ निर्माण क्षेत्र को बढ़ाएं- मोदी
– राज्य निवेश के लिए माहौल बनाएं, प्रोत्साहित करें- मोदी
– GST स्लैब्स को बचत उत्सव कहा
– INCOME TAX स्लैब 12 लाख और GST को मिलाकर बड़ा फायदा बताया
– स्वदेशी का बिगुल फूंका, हर घर, हर दुकान में स्वदेशी की अलख की अपील की।

ये भी पढ़ें:

Jobs 2025: 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए गोल्डन चांस, दिल्ली हाई कोर्ट में निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें अप्लाई अंतिम तिथि है बेहद नजदीक

Janjgir Principal Viral Video: शराब पीकर स्कूल पहुंची थी महिला प्रधानपाठक, कर रही थी ये काम, वीडियो वायरल होने के बाद DEO ने किया सस्पेंड