Crime News : लापता युवक की इस हालात में मिली लाश, जताई जा रही ऐसी आशंका, नजारा देख भड़के लोग

Crime News: Dead body of missing youth found in this condition, such apprehension is being expressed, people got angry after seeing the scene.

Crime News : लापता युवक की इस हालात में मिली लाश, जताई जा रही ऐसी आशंका, नजारा देख भड़के लोग

Woman Dead Body Found/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: March 28, 2024 / 07:00 pm IST
Published Date: March 28, 2024 7:00 pm IST

Missing body found in Panna : पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत लमकुश निवासी नत्थू राजा बीते 4 दिन से घर से गायब थे। परिजन जहां खोज रहे थे। वहीं आज सड़क किनारे एक पुलिया के पास संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। जिससे ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा परिजनों का कहना है की पुरानी रंजिश के चलते युवक नत्थू राजा की हत्या कर दी गई है।

read more : Spa Center me Policewalo ka Khel : ‘पहले मसाज फिर सेक्स’..! स्पा सेंटर में पुलिसकर्मी मिटाना चाहते थे हवस, नहीं बनी बात तो जबरदस्ती लड़कियों के साथ कर दी ऐसी गंदी हरकत 

Missing body found in Panna : वहीं गांव के सरपंच का कहना है कि बीते चार दिन से खोज रहे थे लेकिन पता नहीं चला सड़क किनारे इस तरह की लाश मिलने से हत्या की आशंका बढ़ गई है। इसलिए इसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्यवाही की जानी चाहिए।

 ⁠

थाना प्रभारी का कहना है कि लापता होने का गुम इंसान कायम किया गया था। आज लाश मिली है सागर से एफएसएल टीम और उच्च अधिकारियों को बुलाया गया है। जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे वैसी कार्यवाही की जाएगी। वही गांव में भारी आक्रोश है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मौके पर बुलाकर बड़ी जांच की मांग की गई है। वहीं मृतक नत्थू राजा घर में अकेले कमाने वाले थें बुजुर्ग माता-पिता का एकमात्र सहारा थे जिससे लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years