Panna News: जर्जर हुई स्कूल की दीवारें, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, अधिकारियों ने साधी चुप्पी तो शिक्षकों ने पेड़ के नीचे ही लगा ली क्लास
Panna News: जर्जर हुई स्कूल की दीवारें, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, अधिकारियों ने साधी चुप्पी तो शिक्षकों ने पेड़ के नीचे ही लगा ली क्लासdilapidated school wall in Panna, the officials kept silence
dilapidated school wall in Panna, the officials kept silence
पन्ना: dilapidated school wall in Panna, the officials kept silence भले ही मध्य प्रदेश सरकार अपने आपको हाईटेक और अच्छी शिक्षा देने के लिए वचनबद्ध हो, लेकिन बृजपुर संकुल के कुदरहा ग्राम के प्राथमिक स्कूल का माजरा यह है कि पूरी बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है और कभी भी गिर सकती है। ऐसे में मजबूर छात्र और परेशान शिक्षक पेड़ के नीचे बच्चों की पाठशाला लगा रहे हैं और जब अधिक बारिश होती है तो बच्चों की छुट्टी कर दी जाती है।
वहीं परिजन भी परेशान हैं लेकिन क्या करें बच्चों को पढ़ाना जो है। कहते हैं सब अधिकारियों मंत्री से बता कर चुके लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
dilapidated school wall in Panna, the officials kept silence हालांकि जब इस पूरे मामले पर हमने पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा से बात की तो उन्होंने कहा कि हमें आप के माध्यम से जानकारी लगी है। निश्चित ही यह गंभीर मामला है अगर वहां पर विद्यालय क्षतिग्रस्त है तो हम शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजेंगे और वहां जल्द ही नई बिल्डिंग बना दी जाएगी।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



