Reported By: Amit Khare
,Panna Crime News
पन्ना। Panna Crime News: अजयगढ़ थाना के हनुमतपुर चौकी अंतर्गत पाठा के जंगल में अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। जंगल में लकड़ी लेने गई महिलाओं के द्वारा इसकी जानकारी स्थानीय किसान सुम्मेर सिंह को दी गई जिसके द्वारा तत्काल हनुमतपुर चौकी प्रभारी को अवगत कराया गया।
Panna Crime News: चौकी प्रभारी के द्वारा अजयगढ़ थाना प्रभारी रामहर्ष सोनकर को जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस टीम जंगल में घटना स्थल पर पहुंची जहां मृतक की पहचान हेमराज कौंदर पिता संता कौंदर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पाठा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घटना स्थल से एक ज्वलनशील पदार्थ से भरी हुई बोतल भी मिली है। पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम उपरांत अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।