Panna News: सरकारी शिक्षक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, फिर घर से सब कुछ लूट ले गए नकाबपोश, इलाके में दहशत का माहौल
Panna News: सरकारी शिक्षक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, फिर घर से सब कुछ लूट ले गए नकाबपोश, इलाके में दहशत का माहौल
Panna News/Image Source: IBC24
- शिक्षक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा,
- लूटपाट कर भागे लुटेरे,
- वारदात से पूरे इलाके में दहशत,
पन्ना: Panna News: पवई थाना क्षेत्र के ग्राम करही रोड स्थित गायत्री नगर में रहने वाले एक शासकीय शिक्षक के साथ देर रात लूटपाट और मारपीट की सनसनीखेज वारदात हुई है। 4 से 5 नकाबपोश लुटेरों ने घर में घुसकर शिक्षक को बेरहमी से पीटा उनसे नकदी और गहने लूटे और फिर उन्हें रस्सी से बाँधकर भाग गए। शिक्षक को सुबह दूधवाले की मदद से बचाया जा सका जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
Read More : मुक्तिधाम में मृत युवक की खोपड़ी से तंत्र-मंत्र, शराब-नींबू और चावल मिले, परिजनों ने कह दी ये बड़ी बात
Panna News: पवई पुलिस को दिए बयान में फरियादी राजेन्द्र कुमार कोंदर ने बताया कि वह शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षक हैं और करही रोड पर राजू सौदागर के मकान में किराए से रहते हैं। उनका परिवार रक्षाबंधन के बाद से गाँव अजयगढ़ गया हुआ है, इसलिए वह घर में अकेले थे तभी यह घटना घटी। राजेन्द्र के अनुसार 24 अगस्त की रात करीब 2 बजे जब वह सो रहे थे तभी 4 से 5 नकाबपोश उनके कमरे में घुस आए। एक बदमाश ने उनकी गर्दन पर हाथ मारा जिससे उनकी नींद खुल गई। जागते ही बदमाशों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और सोने-चाँदी के बारे में पूछने लगे। जब राजेन्द्र ने इनकार किया तो एक बदमाश ने कट्टे की बट से उनकी पीठ पर वार किया।
Read More : ‘गणेश चतुर्थी पर बंद हो मांस और मदिरा की दुकानें,’ बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार से की ये बड़ी मांग
Panna News: मारपीट के बाद लुटेरे उन्हें घसीटकर दूसरे कमरे में ले गए। डरकर राजेन्द्र ने बताया कि पैसे पैंट की जेब में हैं। इसके बाद लुटेरों ने पैंट से 5,000 रुपये नकद निकाल लिए। इसके अलावा उन्होंने शिक्षक की उंगलियों में पहनी दो सोने की अंगूठियाँ भी छीन लीं। लुटेरों ने अलमारी खुलवाकर उसमें रखा सामान बाहर फेंक दिया और चाँदी की पायल भी लेकर फरार हो गए। जाते-जाते उन्होंने शिक्षक का मोबाइल भी छीन लिया। लूटपाट के बाद बदमाशों ने राजेन्द्र को बुरी तरह से पीटा और फिर खटिया से बाँध दिया। उन्होंने धमकी दी कि अगर किसी को बताया या पुलिस में रिपोर्ट की तो जान से मार देंगे।

Facebook



