hi.. hello.. sweet heart.. baby लिखकर मैसेज करता है प्रोफेसर, अश्लील हरकतों से परेशान छात्राओं ने खोला मोर्चा
Professor sends obscene messages to female students: पन्ना जिले के पीएम श्री कॉलेज छत्रसाल की सैकड़ों छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक पन्ना, कलेक्ट्रेट एवं विधायक के पास पहुंचकर एक आवेदन देकर कॉलेज के प्रोफेसर को हटाने की मांग की है।
Professor sends obscene messages to female students
पन्ना: Professor sends obscene messages to female students पीएम श्री कॉलेज में शिक्षा के मंदिर में पढ़ने वाली छात्राओं को प्रोफेसर द्वारा प्रताड़ित करने और ग़लत हरकतें करने का मामला सामने आया है। पन्ना जिले के पीएम श्री कॉलेज छत्रसाल की सैकड़ों छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक पन्ना, कलेक्ट्रेट एवं विधायक के पास पहुंचकर एक आवेदन देकर कॉलेज के प्रोफेसर को हटाने की मांग की है।
छात्राओं ने आवेदन के माध्यम से बताया कि कॉलेज के प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव आए दिन छात्राओं को अश्लील मैसेज, अश्लील वीडियो, गलत कमेंट्स एवं अपने चैनल को सब्सक्राइब करने एवं अन्य विषय जैसे टाइम टेबिल एवं किताबों को लेकर लगातार कई सालों से परेशान कर रहे हैं।
बार-बार आवेदन देकर प्राचार्य को सूचित कर कार्यवाही की मांग की है लेकिन आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की प्रोफेसर के प्रति कोई कार्यवाही न होने से प्रोफेसर के हौसले बढ़ गए हैं। प्रोफेसर की गलत हरकतों से परेशान कॉलेज की छात्राओं ने आज पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर, कार्यवाही करने की मांग की है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



