Panna News: एक जान बचाने के चक्कर में खतरे में आई छह लोगों की जान, दर्दनाक हादसे का हुए शिकार
एक जान बचाने के चक्कर में खतरे में आई छह लोगों की जान In order to save one life, the lives of six people were in danger.
Tavera car fell into ditch while trying to save cows, groom and driver injured
Groom and driver injured as Tavera car falls into ditch: पन्ना। अजयगढ़ के भापतपुर कुर्मियान बरियारपुर तिराहे में गाय को बचाने के प्रयास में एक तेज रफ्तार टवेरा वाहन पलट कर सड़क किनारे खाई में जा गिरी जिसमे सवार दूल्हा सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, वहीं वाहन में सवार 4 लोग बाल-बाल बचे। घायलों को राहगीरों की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ में भर्ती कराया गया है।
read more: चर्चा में आई MP की लेडी सिंघम, किया ऐसा काम, सुनकर रह जाएंगे दंग
घटना के संबंध में घायल दूल्हा के परिजन ने बताया कि मेरे भतीजे मोनू श्रीवास पिता छेदी श्रीवास निवासी महाराजपुर की बारात लेकर अजयगढ़ के भापतपुर कुर्मियान आये थे। जब वह भापतपुर कुर्मियान बरियारपुर तिराहा पहुंचे तो अचानक रास्ते मे गाय आ गई, जिसे बचाने के चक्कर मे टवेरा अनियंत्रित हो सड़क किनारे खाई में गिर गई।
read more: सस्ती परिवहन सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे यात्री, हैरान कर देगी वजह
इस हादसे में दूल्हा मोनू घायल हो गया व टवेरा चला रहे चालक भी घायल हो गया। बाकी 4 लोग सुरक्षित बताये गए है। परिजनों को सूचना मिलते ही मोके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में घायलों को अजयगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। IBC24 से अमित खरे की रिपोर्ट

Facebook



