Panna News: जिले में पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, लाखो के कैश के साथ 30 किलो चांदी किया जब्त, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
Panna News: जिले में पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, लाखो के कैश के साथ 30 किलो चांदी किया जब्त, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
Silver Seized
अमित खरे, पन्ना:
Silver Seized: आज पन्ना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की सतना से पन्ना की ओर जा रही यू.पी. नंबर की एक गाड़ी में बहुत ज्यादा कैश और चांदी का सामान जा रहा है इसके बाद से सकरिया हाईवे चौकी अंतर्गत एस एस टी नाका में जब इस गाड़ी की चेकिंग की गई तो पुलिस के भी होश उड़ गए जिले में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। जब 23 लाख से अधिक का केस और करीब 30 किलो चांदी भारी मात्रा में मिली है।
गाड़ी में बने थे आठ लॉकर
Silver Seized: पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आचार संहिता पूरे मध्य प्रदेश में लगी है और इस तरह से बिना कागजी कार्रवाई के इतना बड़ा कैश होना संदेह दर्शाता है। जिससे तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ जारी है। हालांकि आपको बता दें की पूरी गाड़ी में आठ लॉकर बने हुए थे जिस पर 23 लाख से अधिक कैश और चांदी का सामान रखा हुआ था। पुलिस पूछताछ कर रही है कि आखिर यह बिना कागज के पैसा कहां जा रहा था और साथ में इनकम टैक्स और जीएसटी वालों को भी कार्रवाई के लिए बुलाया जा रहा है।

Facebook



