अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, दो की मौके पर मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल

Passenger bus overturned uncontrollably, two died on the spot, more than 20 people injured

अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, दो की मौके पर मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: November 14, 2021 11:40 pm IST

खंडवाः खंडवा से इंदौर जा रही यात्री बस गांव रोशिया के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना भयावह था कि बस के चारों पहियों ऊपर हो गए। हादसे में दर्जनों यात्रियों की घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए खंडवा जिला अस्पताल भेजा गया है।

READ MORE : कल जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे पीएम मोदी, सुरक्षा के लिए किए गए विशेष इंतजाम, 247 ड्रोन कैमरों से होगी की निगरानी 

चश्मदीदों के मुताबिक इस घटना में दो यात्रियों ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं 20 से ज्यादा घायल है। बताया जा रहा है कि गुरुकृपा ट्रेवल्स की सिमरन बस खंडवा से इंदौर रही थी। बस में 70 से ज्यादा यात्री सवार थे। मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर घायलों को एक-एक करके रेस्क्यू कर निकाला।

 ⁠

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।