अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, दो की मौके पर मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल
Passenger bus overturned uncontrollably, two died on the spot, more than 20 people injured
खंडवाः खंडवा से इंदौर जा रही यात्री बस गांव रोशिया के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना भयावह था कि बस के चारों पहियों ऊपर हो गए। हादसे में दर्जनों यात्रियों की घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए खंडवा जिला अस्पताल भेजा गया है।
चश्मदीदों के मुताबिक इस घटना में दो यात्रियों ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं 20 से ज्यादा घायल है। बताया जा रहा है कि गुरुकृपा ट्रेवल्स की सिमरन बस खंडवा से इंदौर रही थी। बस में 70 से ज्यादा यात्री सवार थे। मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर घायलों को एक-एक करके रेस्क्यू कर निकाला।

Facebook



