यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! राजधानी से होकर जाने वाली इन ट्रेनों की समय सारणी में हुआ बदलाव, देखें लिस्ट

Passengers please take note! Change in the time table of these trains passing through Rajdhani, see list

यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! राजधानी से होकर जाने वाली इन ट्रेनों की समय सारणी में हुआ बदलाव, देखें लिस्ट

Printing Press of Railways :

Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: October 2, 2022 5:30 pm IST

Change in the time table of these trains passing through Rajdhani: भोपाल : देश भर में एक अक्टूबर से कई चीज़ो के नियम सरकार द्वारा बदल दिए गए है। जिसकी वजह से लोगों को तरह तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही इस सूची में हमारे भारतीय रेल का भी नाम शामिल है। बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से होकर जानें वाली कुछ गाड़ियों के समय सारणी में रेलवे द्वारा व्यापक बदलाव किए गया है। जिसकी वजह से दर्जनों ट्रेनें प्रभावित हुए है। इन बदलाव के कारण गाड़ियों के आने जाने और स्टॉपेज के समय में हुए बदलाव की वजह से यात्रिओ को सफर के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़े: “इस्लाम में शराब को हराम बताया है तो श्रीमदभगवतगीता में शराब पीना लिखा है क्या?” जानें किसने कही ये बात

इन ट्रेनों के समय सरणी में हुआ बदलाव, जानें क्या है नया शिड्यूल

गाड़ी संख्या 22165 भोपाल- सिंगरौली एक्स. 20.55 बजे भोपाल स्टेशन से रवाना होगी।

 ⁠

गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति- संत्रागाछी एक्स. दोपहर 14.40 बजे के स्थान पर 14.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन से जाएगी।

गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्स. शाम 18.10 बजे के स्थान पर 18.20 बजे भोपाल स्टेशन से रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 01883 बीना-ग्वालियर एक्स. स्पेशल 11.20 बजे के स्थान पर 12.15 बजे बीना से जाएगी।

यह भी पढ़े: इथियोपिया की येहुआलॉ ने लंदन मैराथन में महिलाओं की रेस जीती

आगमन का समय

गाड़ी संख्या 12184 प्रतापगढ़ भोपाल ऐक्स. 08.30 बजे भोपाल स्टेशन पर आएगी।

गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर भोपाल एक्स. शाम 17.20 बजे के स्थान पर 16.55 बजे भोपाल स्टेशन पर आएगी।

गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली भोपाल एक्स. सुबह 07.10 बजे के स्थान पर 07.05 बजे भोपाल स्टेशन पर आएगी।

गाड़ी संख्या 22170 संत्रागाछी- रानी कमलापति एक्स.रात 20.10 बजे के स्थान पर 20.05 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचेगी।


लेखक के बारे में