यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, रेलवे ने निरस्त की ये छह ट्रेनें,जानें क्या है वजह

Passengers' trouble again increased, Railways canceled these six trains, know what is the reason

  •  
  • Publish Date - September 22, 2022 / 01:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

Railways canceled these six trains:भोपाल :रेलवे ने लिया बड़ा फैसला,मध्यप्रदेश से होकर छत्तीसगढ़ और जबलपुर जानें वाली छह ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त कर दिया है। ये सारी ट्रेने अलग अलग तारीख को अपने निर्धारित समय और जगहे से नहीं चलेंगी। बता दें कि इन रूट पर पटरियों को जोड़ने, ट्रैक को सुधारने और दूसरे कामों के चलते इन गाड़ियों को निरस्त किया गया है। त्योहार को देखते हुए और यात्रिओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा ये फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़े: Durg Rape News : पांच साल की बच्ची से 2 नाबालिगों ने की हैवानियत | Social Media पर Video किया Viral

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति संतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस, 21 से 28 सितंबर तक

ट्रेन 22170 संतरागाछी रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस, 22 से 29 सितंबर तक

इसके साथ ही ट्रेन संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस, 24 सितंबर को निरस्त रहेगी

ट्रेन 22829 भुज- शालीमार एक्सप्रेस, 27 सितंबर को रद्द की गई

ट्रेन 20971 उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस, 24 सितंबर को रद्द रहेंगी

ट्रेन 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, 25 सितंबर को नहीं चलेगी