Rewa Crime News: सीएम हेल्पलाइन की जांच करने पहुंचे पटवारी दल पर हुआ हमला, बंधक बनाकर की गई मारपीट
Rewa Crime News: रघुराजगढ़ में सीएम हेल्पलाइन की जांच के लिए पहुंचे पटवारी दल पर हमला करने का मामला सामने आया है।
Rewa Crime News/Image Credit: IBC24
Rewa Crime News: रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रघुराजगढ़ में सीएम हेल्पलाइन की जांच के लिए पहुंचे पटवारी दल पर हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, जांच करने पहुंचे पटवारी दल को कर्णध्वज सिंह, उनके पिता वरुणध्वज सिंह और बहन निकिता सिंह ने बंधक बना लिया और मारपीट की। घटना राजस्व निरीक्षक मंडल डेल्ही की है।
जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
Rewa Crime News: इस दौरान RI एस.पी. प्रजापति, पटवारी कौशल कोल, शैली बोप्चे और अक्षय मिश्रा मौके पर मौजूद थे। पटवारी अक्षय मिश्रा ने बताया कि पहले टीम को घर के अंदर बैठाया गया, लेकिन अचानक कर्णध्वज सिंह ने हमला कर दिया, जिसके बाद तीनों आरोपियों ने मिलकर सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कलेक्टर ने कहा कि यह शासकीय कार्य में बाधा का गंभीर मामला है, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। घटना के बाद जिले भर के पटवारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Facebook



