Datia News: शव दफनाने को लेकर आपस में भीड़े दो पक्षों के लोग, बुलानी पड़ी पुलिस, जानें फिर कैसे हुआ अंतिम संस्कार
Datia News: शव दफनाने को लेकर आपस में भीड़े दो पक्षों के लोग, बुलानी पड़ी पुलिस, जानें फिर कैसे हुआ अंतिम संस्कार
Datia News
- दतिया जिले के भांडेर में शव दफनाने को लेकर विवाद
- तहसीलदार और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित की
- कब्रिस्तान की भूमि पर 6 माह से कोर्ट में मामला लंबित
दतिया: Datia News मध्यप्रदेश के दतिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां शव दफनाने को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, भांडेर निवासी इसरार खान का बीमारी के चलते निधन हो गया था। जिसके बाद परिजन बुधवार के उनके शव को दफनाने के लिए भांडरे लाए। इसी दौरान शर्मा परिवार ने अपना निजी जमीन बताते हुए दफनाने पर आपत्ति जता दी।
Datia News देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच विवाद तनावपूर्ण हो गया। बढ़ते विवाद की सूचना के बाद तहसीलदार सुनील भदौरिया और भांडेर थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर स्थिति को नियंत्रित किया। जिसके बाद प्रशासन ने शव को दूसरे कब्रिस्तान में दफनाया।
छह माह से कोर्ट में चल रहा मामला
बताया जा रहा है कि कब्रिस्तान की भूमि पर पिछले 6 माह से न्यायालय में विवाद विचाराधीन है। नीतू शर्मा और विट्टू शर्मा इस भूमि पर अपना स्वामित्व बताते हैं। पहले भी यह मामला सुर्खियों में आ चुका है, लेकिन अभी तक कोर्ट का फैसला नहीं आया है।

Facebook



