बच्चों से भरी पिकअप गाड़ी और बस में हुई जबरदस्त टक्कर, 2 बच्चियों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

Pickup vehicle and bus full of children collided, 2 girls died, 5 seriously injured : इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है

बच्चों से भरी पिकअप गाड़ी और बस में हुई जबरदस्त टक्कर, 2 बच्चियों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

Pickup vehicle and bus full of children collided IN RIVA

Modified Date: December 20, 2022 / 04:51 pm IST
Published Date: December 20, 2022 4:47 pm IST

Pickup vehicle and bus full of children collided: रीवा :मध्य प्रदेश के रीवा में स्कूली बच्चों से भरी पिकअप और बस की आज सुबह जोरदार टक्कर को गई। जिसकी वजह से 1 बच्ची ने मौके पर दम तोड़ा दिया तो वही इस हादसे की वजह से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि यह पूरा हादसा रीवा जिले के पनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत पटियारी गांव के समीप हुआ। इस घटना में एक दर्जन से अधिक बच्चों को चोटे भी आईं है. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम के द्वारा घायल बच्चों को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के दौरान एक और बच्ची की मौत हो गई।

यह भी पढ़े :Ambikapur News: बच्चों की मौत के बाद प्रशासन एक्टिव। बिजली गुल होने से नवजातों की हुई थी मौत

थाना प्रभारी दिलीप सिंह दाहिया ने दी हादसे की जानकारी

Pickup vehicle and bus full of children collided: वहीं इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पनवार थाना प्रभारी दिलीप सिंह दाहिया ने बताया की डाभौरा की ओर से बस आरही थी तभी सामने से आरही स्कूली बच्चों से भरी पिकअप की उससे जोरदार टक्कर हो गई. कोहरा घना होने के कारण ही संभवत घटना हुई है। फ़िलहाल घटना की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से आगे कार्यवाही की जाएगी। हादसे की वजह से कोई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। वही इस हादसे की वजह से अभी तक दो बच्चों की मौत हो गई है।

 ⁠


लेखक के बारे में