प्रदेश में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, राजधानी में रात का तापमान 13.9 डिग्री हुआ दर्ज
Pink cold knocked in the state, the night temperature in the capital was recorded at 13.9 degrees
Bhopal city recorded 11th coldest city in india 2022: भोपाल-; मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में धीरे–धीरे ठंड बढ़ने लगा है। उत्तर से आ रही सर्द हवा के कारण मौसम का मिजाज बदल गया है । नवंबर के पहले दिन से ही प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अन्य जिलों में ठंड बढ़ने लगी है। बता दें कि भोपाल शहर का नाम देश के 11वां सबसे ठंडे शहर की सूची में शामिल है। अभी तक राजधानी में रात का तापमान 13.9 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके साथ ही मंडला देश भर में सबसे ठंडा शहर रहा। जहां पर तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया। गुलाबी ठंड को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि 4 नवंबर के बाद से प्रदेश में सर्दी और भी बढ़ने वाली है। इसके साथ ही दिन और रात के तापमान में उतार चढ़ाव होने की भी संभावना है।
यह भी पढ़े; केला का ज्योतिष कनेक्शन.. महाफलदायी है देवगुरु बृहस्पति की पूजा | Sitare Hamare

Facebook



