सस्ता हुआ प्लेटफॉर्म टिकट, 50 की जगह अब देने होंगे 20 रुपए, DRM से जल्द जारी होगा यहां के लिए आदेश

Platform ticket becomes cheaper, instead of 50

सस्ता हुआ प्लेटफॉर्म टिकट, 50 की जगह अब देने होंगे 20 रुपए, DRM से जल्द जारी होगा यहां के लिए आदेश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: September 17, 2021 9:03 am IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट सस्ता होगा। अब 50 रु की जगह 20रु में प्लेटफॉर्म टिकट मिलेगा।

पढ़ें- सरकारी अधिकारी बनने का अच्छा मौका, 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती, वेतन 37400-67000+ ए.जी.पी. 10000

एक दो दिन में DRM इसके आदेश जारी कर सकते हैं। कोरोना काल में प्लेटफॉर्म पर भीड़ रोकने के लिए कीमत बढ़ाई गई थी।

 ⁠

पढ़ें- डेंगू संक्रमित मरीज के घर से 150 मीटर के दायरे में होगी जांच, बीते दो दिन में मिले थे 11 मरीज

जबलपुर रेल मंडल भी प्लेटफॉर्म टिकट 20 रु कर चुका है। इसके बाद  भोपाल और हबीबगंज  रेलवे स्टेशन पर भी ये फैसला लिया गया है।


लेखक के बारे में