डेंगू संक्रमित मरीज के घर से 150 मीटर के दायरे में होगी जांच, बीते दो दिन में मिले थे 11 मरीज
Investigation will be done within a radius of 150 meters from the house of a dengue infected patient

रायपुर, छत्तीसगढ़। डेंगू के बढ़ते मरीजों के बाद प्रशासन ने बढ़ा फैसला किया है। अब डेंगू संक्रमित मरीज के घर के 150 मीटर के दायरे में जांच की जाएगी।
पढ़ें- सरकारी अधिकारी बनने का अच्छा मौका, 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती, वेतन 37400-67000+ ए.जी.पी. 10000
सोर्स रिडक्शन के तहत प्रभावित विभाग अब एरिया की पड़ताल में जुटा है।
पढ़ें- आज से खुलेगा मौसम.. लेकिन यहां भारी बारिश का अलर्ट
15 और 16 सितंबर को एलाइजा टेस्ट में 11 नए मरीज मिले थे। इसलिए विभाग अब कोई रिस्क नहीं लेना चाहता।