PM Modi in Anandpur Dham: पीएम मोदी ने आनंदपुर धाम में भक्तों से की मुलाकात, कहा- ‘यहां आकर मन अभिभूत है’

PM Modi in Anandpur Dham: पीएम मोदी ने आनंदपुर धाम में भक्तों से की मुलाकात, कहा- 'यहां आकर मन अभिभूत है' |

PM Modi in Anandpur Dham: पीएम मोदी ने आनंदपुर धाम में भक्तों से की मुलाकात, कहा- ‘यहां आकर मन अभिभूत है’

PM Modi in Anandpur Dham | Source : IBC24

Modified Date: April 11, 2025 / 05:49 pm IST
Published Date: April 11, 2025 5:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के ईसागढ़ स्थित श्री आनंदपुर धाम पहुंचे।
  • नरेंद्र मोदी ने कहा कि आनंदपुर धाम में आकर मन अभिभूत है। हृदय आनंद से भर गया।
  • जिस भूमि का कण-कण संतों की तपस्या से सींचा गया हो, जहां परमार्थ परंपरा बन गया हो।

ग्वालियर। PM Modi in Anandpur Dham: मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के ईसागढ़ स्थित श्री आनंदपुर धाम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आनंदपुर धाम में आकर मन अभिभूत है। हृदय आनंद से भर गया। जिस भूमि का कण-कण संतों की तपस्या से सींचा गया हो, जहां परमार्थ परंपरा बन गया हो। वो धरती साधारण नहीं है। हमारे संतों ने अशोकनगर के बारे में कहा था कि यहां शोक आने से डरता है।

read more: Action on Illegal Madrassas: वक्फ कानून बनने के बाद प्रशासन की सख्त कार्रवाई! गिराए जाने लगे अवैध मदरसे, आदेश जारी 

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में भौतिक उन्नति के बीच मानवता के लिए युद्ध, संघर्ष और मानवीय मूल्यों से जुड़ी कई चिंताएं हमारे सामने हैं। इनकी जड़ में क्या है। इनकी जड़ में अपने और पराए की मानसिकता है। ये मानसिकता मानव से मानव को दूर करती है। आज विश्व भी सोच रहा है इनका समाधान कहां मिलेगा। इनका समाधान अद्वैत के विचार में मिलेगा। अद्वैत यानी यहां कोई द्वैत नहीं है। आनंदपुर धाम और अशोकनगर का विकास किया जाएगा। यहां की चंदेरी साड़ी को जीआई टैग दिया गया है। इससे इसकी पहचान मजबूत होगी।

 ⁠

एमपी की सरकार उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ की तैयारी में जुट गई है। देश में रामवन गमन पथ का विकास किया जा रहा है। इस पथ का एक हिस्सा एमपी से होकर गुजरेगा। इन कार्यों से एमपी की पहचान और मजबूत होगी। सरकार ने 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य तय किया है। हमें विश्वास है कि हम इसे हासिल करेंगे। विकास की यात्रा में संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए। ज्यादातर देश विकास की यात्रा में संस्कृति को भूल गए हैं। हमें ध्यान रखना है कि हमारी संस्कृति केवल हमारी पहचान नहीं है। बल्कि ये हमें सामर्थ्य देती है।

इससे पहले पीएम मोदी ने परमहंस अद्वैत मत के मंदिरों में दर्शन किए। प्रमुख गुरू से भेंट की। वे सत्संग कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। पीएम मोदी के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years