प्रधानमंत्री मोदी 23 अगस्त को दिल्ली में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन की शुरुआत करेंगे: शिवराज
प्रधानमंत्री मोदी 23 अगस्त को दिल्ली में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन की शुरुआत करेंगे: शिवराज
भोपाल, 14 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 अगस्त को राजधानी दिल्ली के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन की शुरुआत करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को यहां जानकारी दी।
राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक करने के बाद चौहान ने यहां अपने आवास पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि आगामी रबी की फसल के दौरान तीन से 18 अक्टूबर तक देशभर में ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ की शुरुआत की जाएगी और राजधानी दिल्ली में 15-16 सितंबर को ‘रबी सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘बैठक में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन पर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी 23 अगस्त को पूसा स्थित आईसीएआर में प्राकृतिक खेती मिशन शुरू करेंगे।’’
उल्लेखनीय है कि नवंबर 2024 को केंद्र सरकार ने केंद्र प्रायोजित योजना के रूप में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन (एनएमएनएम) शुरू करने को मंजूरी दी थी। इस योजना का 15वें वित्त आयोग (2025-26) तक कुल परिव्यय 2481 करोड़ रुपये है। इसमें भारत सरकार का हिस्सा 1584 करोड़ रुपये जबकि राज्य का हिस्सा 897 करोड़ रुपये है।
चौहान ने खरीफ फसलों के लिए चलाए गए ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ का उल्लेख करते हुए रबी की फसलों के लिए भी ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ शुरू किए जाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि तीन से 18 अक्टूबर तक देशभर में विजय पर्व के रूप में यह अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस बार फसल बंपर रही है, देश ने गेहूं और धान के उत्पादन में नए रिकॉर्ड बने हैं और सोयाबीन तथा मूंगफली के उत्पादन में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा, ‘‘चिंता अब रबी के फसलों की है, इसलिए राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ इसकी व्यापक कार्ययोजना पर चर्चा की गई।’’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी के मद्देनजर 15-16 सितंबर को दिल्ली में दो दिवसीय रबी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जबकि पहले यह सम्मेलन आधे दिन का हुआ करता था।
उन्होंने कहा कि केंद्र के अधिकारी राज्यों के साथ मिलकर इस सम्मेलन की रूपरेखा तैयार करेंगे और फिर उसके दूसरे दिन राज्यों के कृषि मंत्री इसमें सम्मिलित होंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘रबी के फसल में इस बार हम नया रिकॉर्ड बनाएंगे।’’
शिवराज ने कहा कि दलहन और तिलहन के मामले में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए राज्यों से कहा गया है कि वे भी इसे एक अभियान के रूप में लें और मजबूती से इस दिशा में काम करें।
उन्होंने कहा कि इन आयोजनों के दौरान आगामी पांच सालों के लिए कृषि क्षेत्र की कार्ययोजना बनाई जाएगी और इसमें प्रगतिशील किसानों और विशेषज्ञों से सुझाव भी लिए जाएंगे।
भाषा ब्रजेन्द्र जोहेब
जोहेब

Facebook



