पीएम इस दिन करेंगे उज्जैन का दौरा, देश की जनता को देंगे ये बड़ी सौगात
PM will visit Ujjain on this day, will give this big gift to the people of the country
hoardings and boards will now be installed in Hindi
PM will visit soon Ujjain : उज्जैन:मध्यप्रदेश के सीएम ने आज किया उज्जैन का दौरा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी बड़ी सौगात। बता दें कि सीएम ने हरसिद्धि माता मंदिर से महाकाल जाने वाले मार्ग का बदला नाम। अब इस मार्ग को आज से परम पूज्य संत सत्यमित्रानंद जी महाराज के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी घोषणा की है।
यह भी पढ़े: मंगलवार को हो सकती है प्रदेश के इन जिलों में तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी की एजवाइजरी
11 अक्टूबर को पीएम करेंगे उज्जैन का दौरा
PM will visit soon Ujjain : सीएम ने कहा की जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे महाकाल विस्तारीकरण का लोकार्पण। 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उज्जैन का दौरा। इस दौरान महाकाल वन प्रोजेक्ट के अंतर्गत चल रहा है। महाकाल मंदिर का विस्तारीकरण और प्रथम चरण के कार्यों का पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे लोकार्पण।

Facebook



