हवालात में कटेंगी मिर्ची बाबा की रातें, पुलिस ने नहीं मांगी रिमांड, इतने दिन के लिए भेजे गए जेल
Mirchi Baba in judicial custody: हवालात में कटेंगी मिर्ची बाबा की रातें, पुलिस ने नहीं मांगी रिमांड, इतने दिन के लिए भेजे गए जेल
Mirchi Baba Arrest: Mirchi Baba raped a woman. Police arrested
Mirchi Baba in judicial custody: भोपाल। हमेशा चर्चा में रहने वाले वैराग्यनंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा को रेप केस को लेकर जिला अदालत में पेश किया गया। जज प्रियंक दुबे की कोर्ट में मिर्ची बाबा को पेश किया गया। यहां पुलिस ने बाबा की रिमांड नहीं मांगी। जिसके बाद कोर्ट ने मिर्ची बाबा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। मिर्ची बाबा को भोपाल सेंट्रल जेल हिरासत में भेजा गया है। बाबा 22 अगस्त कर जेल में रहेंगे।
ये भी पढ़ें- फूड डिलीवरी बॉय की हत्या का हुआ खुलासा, ये वजह आई सामने
बाबा बोले- मुझे झूठा फंसाया गया
Mirchi Baba in judicial custody: मिर्ची बाबा पर लगा रेप केस में पुलिस ने बाबा को ग्वालियर से गिरफ्तार किया है। ग्वालियर से गिरफ्तार कर भोपाल लाए मिर्ची बाबा की कोर्ट में पेश किया गया। क्राइम ब्रांच पुलिस मिर्ची बाबा को कोर्ट लेकर पहुंची। इस दौरान पेशी से पहले मिर्ची बाबा मीडिया से बोले कि मुझे झूठा फंसाया गया है। मैं अखाड़े नागा हूं, संघर्ष की लड़ाई लडूंगा। इस दौरान बाबा ने इंकलाब जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

Facebook



