3 साल से एक ही जगह पर जमे पुलिस अधिकारियों का होगा ट्रांसफर, राज्य निर्वाचन आयोग ने लिखा खत

State Election Commission : मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर गृह विभाग को पत्र लिखा है।

  •  
  • Publish Date - May 23, 2022 / 05:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

State Election Commission : भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर गृह विभाग को पत्र लिखा है। बताया जा रहा है कि ये खत तीन साल से एक ही जगह पर जमे अधिकारियों के लिए लिखा गया है। वहीं पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर संबंधी निर्देश जारी किया गया है। SP, ASP, DSP, TI, SI के लिए नियम लागू होगा।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

read more : 2 गर्लफ्रेंड से बात कर रहा था पति, मना किया तो पत्नी को उतारा मौत के घाट फिर शव के साथ बिताई रात 

बता दें कि हाल ही में राज्य निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर्स से भी पंचायतों के कार्यकाल की जानकारी मांगी है। इसमें उन पंचायतों का ब्योरा देने के लिए भी कहा है, जिनका कार्यकाल नवंबर 2022 में पूरा हो रहा है या नया गठन हुआ है। आयोग के सचिव राकेश सिंह ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि शुक्रवार शाम तक पंचायतों के कार्यकाल को लेकर जानकारी भेजी जाए।कलेक्टर से यह भी कहा गया है कि जानकारी समय सीमा में और त्रुटिरहित उपलब्ध कराएं जाएं।