MP Election News : 03 दिसंबर मतगणना के लिए पुलिस का रुट प्लान तैयार, इन चौराहों पर प्रतिबंधित रहेंगे ये वाहन..
Police route plan for counting of votes in Bhopal: चुनाव आयोग ने बताया कि सबसे पहले 8 बजे से डाक मतपत्रों की गणना होगी।
MP Assembly Result 2023
Police route plan for counting of votes in Bhopal : भोपाल। इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है। रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सभी पार्टियों को तीन दिसंबर को आने वाले चुनाव के नतीजों का इंतजार है। वहीं, चुनाव आयोग ने बताया कि सबसे पहले 8 बजे से डाक मतपत्रों की गणना होगी। आधे घंटे बाद 8.30 बजे ईवीएम में दर्ज मतों की गणना शुरू होगी।
Police route plan for counting of votes in Bhopal : मध्य प्रदेश में कल वोट काउंटिंग होगी, इसे लेकर मतगणना स्थल पर सुरक्षा के बंदोबस्त कर लिए गए हैं। एमपी में कुल 230 सीटों पर चुनाव हुए थे। अब कल मतगणना होगी। मध्य प्रदेश में भाजपा और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर होगी। ऐसी संभावना जताई जा रही है।
वहीं भोपाल में मतगणना के लिए पुलिस का रूट प्लान तैयार है। सुबह 6ः00 बजे से पुलिस रूट प्लान शुरू हो जाएगा। पुराने पुलिस कंट्रोल रूम चौराहे से लेकर जिला अदालत तक दो और चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। निर्वाचन आयोग ने पुरानी जेल को मतगणना का स्ट्रांग रूम बनाया है। मतगणना के दिन पुरानी जेल के पास ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

Facebook



