Morena News: अवैध पटाखों के भंडारण को पुलिस ने किया जब्त, विक्रय करने वालों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की मांग

Morena News: अवैध पटाखों के भंडारण को पुलिस ने किया जब्त, विक्रय करने वालों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की मांग

Morena News: अवैध पटाखों के भंडारण को पुलिस ने किया जब्त, विक्रय करने वालों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की मांग

Police Seized Illegal Firecrackers

Modified Date: October 9, 2023 / 05:57 pm IST
Published Date: October 9, 2023 5:57 pm IST

सतेंद्र सिंह तोमर, मुरैना:

Police Seized Illegal Firecrackers: जिले के कैलारस थाना क्षेत्र के बंगस मोहल्ला में घनी आबादी वाले क्षेत्र में मकान के अन्दर अवैध रूप से भंडारण किए गए पटाखों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। जब्त पटाखों की कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई गई है। कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और विरोध प्रदर्शन भी किया है। विरोध के चलते पुलिस पटाखे तो जब्त कर लाई लेकिन आरोपी को नहीं पकड़ सकी। आरोपी मौके से फरार हो गया।

Read More: CG BJP Candidate 2nd List Download : भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी, तखतपुर से चुनाव लड़ेंगे JCC (J) के बागी नेता धर्मजीत सिंह, प्रदेशाध्यक्ष लोरमी से ठोकेंगे ताल

 ⁠

कार्रवाई करने के दिए गए निर्देश

पुलिस को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में दिवाली और दशहरा के लिए विस्फोटक फटाखे जब्त किए हैं। आरोपियों ने रियासी इलाके में भारी मात्रा में अवैध हथियारों का भंडारण कर रखा था जिससे इलाके में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। आगामी त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से गैर लायसेंसी विस्फोटक सामग्री के भंडारण एवं विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश जिले के थाना प्रभारियों को दिए गए।

Read More: MP BJP Fourth List 2023: चुनाव तारीख का ऐलान होते ही बीजेपी ने जारी की चौथी लिस्ट, कई दिग्गज मैदान में उतरे

आरोपी के खिलाफ मामला किया दर्ज

Police Seized Illegal Firecrackers: इसकी कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी कैलारस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा कैलारस में प्रदीप सिकरवार अपने घर में अवैध विस्फोटक पटाखे रखे हुए हैं। जिसके बाद थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची तो वहां भीड़ एकत्रित हो गई, कुछ लोगों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। उसके बाद एसडीओपी कैलारस रवि सोनेर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पटाखे तो जब्त कर लिए लेकिन विरोध के चलते आरोपी को नहीं पकड़ सकी। पुलिस ने मकान के अंदर कमरे में रखे एक नीले रंग के कट्टे तथा 9 खाकी कार्टूना में विस्फोटक पटाखे रखे मिले हैं। पुलिस ने आरोपी प्रदीप सिकरवार के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में