रिपोर्ट लिखवाने गए फरियादी से पुलिसकर्मियों ने की मारपीट, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

Policemen beat up the complainant who went to get the report written

रिपोर्ट लिखवाने गए फरियादी से पुलिसकर्मियों ने की मारपीट, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: January 28, 2022 6:25 pm IST

सीहोर: Policemen beat up the complainant  मध्यप्रदेश के सीहोर में पुलिस पर थाने में फरियादी से मारपीट का आरोप लगा है। दरअसल अहमदपुर थाने में एक पीड़ित परिवार शिकायत लेकर थाने पहुंचा, तो थाने में मौजूद पुलिसकर्मी नाराज हो गए। थाने के अंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Read more : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने रद्द की ये ट्रेनें, कहीं आपने तो बुक नहीं कराया है टिकट..

Policemen beat up the complainant  पीड़ित महिला ने बताया कि हमारा विवाद हो गया था, जिसकी शिकायत करने हम थाने पहुंचे और पुलिसकर्मी से रिपोर्ट लिखने की बात कही तो वो हमारी रिपोर्ट ना लिखते हुए दूसरे पक्ष की रिपोर्ट लिखने लगे। वहीं महिला ने बताया कि हमने रिपोर्ट लिखने को कहा तो उन्होंने पैर से मारा और बेटे साहिल से उलझ गए।

 ⁠

Read more : ‘रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में’ इस दिग्गज क्रिकेटर ने की धोनी से तुलना  

महिला ने कहा में ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ वो कार्रवाई चाहती हैं और इसकी शिकायत वो सीएम हेल्पलाइन में भी करेंगी। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि मेरे संज्ञान में मामला आया है और उन्होंने जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कही है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।