Indore Mayor Challenges Rahul Gandhi : राहुल गांधी के दौरे को लेकर सियासत तेज.. इंदौर मेयर ने दे दी खुली चुनौती, कहा- संविधान पर कर लें बहस..
Indore Mayor Challenges Rahul Gandhi : एमपी के इंदौर में 27 जनवरी को आ रहे राहुल गांधी को लेकर अब सियासत तेज हो गयी है।
Indore Mayor Challenges Rahul Gandhi | Source : Pushyamitra Bhargav X
इंदौर। Indore Mayor Challenges Rahul Gandhi : एमपी के इंदौर में 27 जनवरी को आ रहे राहुल गांधी को लेकर अब सियासत तेज हो गयी है। आंबेडकर के मुद्दे को लेकर इंदौर के महापौर ने राहुल गांधी को खुली बहस की चुनौती दी है। महापौर का कहना है की राहुल गांधी इंदौर आ रहे है तो संविधान के मुद्दे पर बहस कर लें। अगर वह मूल भावना समझे होते तो इस तरह का अभियान अपने हाथ में नहीं लेते।
बता दें कि इंदौर के महू में बाबा साहब आंबेडकर की जन्मभूमि पर 27 जनवरी को कांग्रेस एक बड़ी रैली करने जा रही है। इस रैली में कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गाँधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी इंदौर आ रहे है। एक और कांग्रेस इसे लेकर तैयारियों में जुटी हुई है तो वही बीजेपी ने इस रैली पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
इंदौर आ रहे राहुल गांधी को इंदौर में मेयर ने बहस की चुनौती दी है। पेशे से वकील इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने चुनौती देते हुए कहा की यद्दी राहुल गांधी वाकई संविधान की रक्षा की चिंता करते है तो वे खुली बहस कर ले। जब कांग्रेस की सरकार थी तब कैसे संविधान का पतन हुआ और जब बीजेपी की सरकार रही तब कैसे संविधान की रक्षा हुई। पुष्यमित्र भार्गव ने कहा की भारत के संविधान की मूल भावना की तर्क सांगत बात वे बहस में कर ले, क्योंकि यदि वे मूल भावना को समझे होते तो इस तरह का अभियान अपने हाथ में नहीं लेते।

Facebook



