Umang Singhar Latest Statement | Source : IBC24
भोपाल। Umang Singhar Latest Statement : एमपी के बजट को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गया है। विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि, हमारी परंपरा विपक्षी विधायकों और नेता प्रतिपक्ष से पूछा जाता था। बजट बनाने से पहले हर विभाग विपक्ष के नेता से पूछता था। बजट को लेकर विपक्ष से कोई राय नहीं ली गई। सरकार चाहती नहीं है कांग्रेस विधायक के क्षेत्र में विकासकार्य हो।
यह भेदभाव की राजनीति की जा रही है इसको लेकर हम कई बार आवाज उठा चुके है। कांग्रेस विधायकों के साथ उनके क्षेत्र की जनता के साथ भी ये अन्याय है। जनता से बजट को लेकर जो राय ली गई लेकर वो सिर्फ दिखावा है। गांव में जाकर देखें असलियत क्या है किसानों को खाद पानी मिल रहा या नहीं।
मध्य प्रदेश में स्कूटी और लैपटॉप को लेकर कहा कि, मध्यप्रदेश के टॉपर को लेकर सरकार को गंभीरता से सोचना चाहिए। योजनाएं 1 साल के लिए नहीं हमेशा के लिए होना चाहिए। मेधावी छात्र हमारे मध्य प्रदेश का भविष्य है। मैंने और मेरे साथी विधायकों ने खुद छात्राओं को स्कूटी दी। कांग्रेस विधायक वाले क्षेत्रों में स्कूटी देने की तैयारी की। सरकार विपक्ष के आह्वान पर क्यों जागती है। सरकार दे सकती है तो देना चाहिए सत्र खत्म होने को आया। सरकार को कुंभकरण की नींद नहीं सोना चाहिए मेधावी छात्रों को जल्द लैपटॉप और स्कूटी दी जाए। कब देंगे यह सबसे बड़ा विचार का प्रश्न बना हुआ है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बयान
https://t.co/QcPj71jE2k— IBC24 News (@IBC24News) February 3, 2025
Follow us on your favorite platform: