Bageshwar Maharaj Big Statement : ‘धर्म से राजनीति चलती है राजनीति से धर्म नहीं’, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिया बड़ा बयान
Bageshwar Maharaj Big Statement : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि, धर्म से राजनीति चलती है राजनीति से धर्म नहीं।
Bageshwar Maharaj Big Statement
पन्ना : Bageshwar Maharaj Big Statement : आज बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पन्ना पहुंचे। भक्तों को अचानक बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पहुंचने की खबर लगी वैसे ही बड़ी संख्या में लोग मोहन निवास चौराहे से लेकर गांधी चौक तक पहुंच गए। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की एक झलक पाने के लिए लोग अपनी छतों पर भी खड़े हो गए। जैसे ही बागेश्वर धाम पन्ना पहुंचे लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। सबसे पहले बागेश्वर धाम के पीठाधीश जुगल किशोर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने स्थानीय गांधी चौक पर रामलाल की विराजमान प्रतिमा की पूजा अर्चना की उसके बाद उन्होंने अपना संदेश लोगों को दिया।
धर्म से राजनीति चलती है राजनीति से धर्म नहीं
Bageshwar Maharaj Big Statement : मीडिया से रूबरू होते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि, पन्ना अपने आप में अदभुत है यहां की संस्कृति और यहां का धर्म पूरे देश में प्रसिद्ध है। हालांकि चुनावी माहौल के बीच उन्होंने कहा कि धर्म से राजनीति चलती है राजनीति से धर्म नहीं। इसलिए राजनीति अलग है और धर्म अलग है उन्होंने इशारों-इशारों में एक जरूर कहा कि जो राम का भक्त है वही देश पर राज करेगा। साथ में उन्होंने कहा कि वह पन्ना को नशा मुक्ति केंद्र बनाना चाहते हैं और इसके लिए वह पन्ना में एक वृहद कथा का आयोजन भी आने वाले समय में करेंगे। हालांकि 2 घंटे रुकने के बाद बागेश्वर धाम पन्ना से रवाना हो गए बागेश्वर धाम के दर्शन पाने के लिए लोग बड़ी संख्या में स्थानीय गांधी चौक पर पहुंचे थे जिसमें उन्होंने बागेश्वर धाम का संदेश सुना और उनके दर्शन पाने के लिए लोग दौड़े चले आए।

Facebook



