Gwalior News : कुख्यात डकैत रामबाबू गड़रिया का पोस्टर-वीडियो वायरल, मुठभेड़ के दौरान मारा गया था गड़रिया
कुख्यात डकैत रामबाबू गड़रिया का पोस्टर-वीडियो वायरल:Poster-video of infamous dacoit Rambabu Gadaria goes viral
Uttarkashi accident MP tourist's death
Poster-video of infamous dacoit Rambabu Gadaria goes viral : ग्वालियर। मध्यप्रदेश के चंबल क्षेत्र का कुख्यात डकैत रामबाबू गड़रिया के पोस्टर और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। डीएवीवी के समारोह में युवाओं के हाथ में पोस्टर देखे गए। बता दें कि रामबाबू गड़रिया पर 5 लाख का इनाम घोषित था। टारगेट नंबर 1 के नाम से भी रामबाबू गड़रिया जाना जाता है। शिवपुरी में मुठभेड़ के दौरान गड़रिया मारा गया था। भितरवार में 3 दिन पहले रैली निकाली गई थी।

Facebook



